बदायूं: बिजली विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत! बिना शटडाउन के पोल पर चढ़ाया...30 मिनट तक झूलता रहा शव

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

उसहैत, अमृत विचार। बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गई। बिना शटडाउन लिए एक युवक को केबिल बदलने के लिए खंभे पर चढ़ा दिया। युवक खंभे के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उसका शव तकरीबन आधा घंटे तक खंभे पर ही लटका रहा। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है।

कस्बा उसहैत में सोमवार को बिजली घर के पास केबिल बदलने का काम चल रहा था। जर्जर केबिल हटाकर नई केबिल डाली जा रही हैं। पटियाली निवासी एक ठेकेदार पर केबिल बदलने की जिम्मेदारी है। उसने आसपास के गांवों के दर्जनों मजदूरों को लाइनमैन बना दिया है। गांव दारानगर बछेली निवासी मजदूर पप्पू यादव (25) पुत्र प्रकाश केबिल बदलने के लिए सीमेंट से बने बिजली के खंभे के ऊपर चढ़े थे। वह जर्जर लाइन उतार रहे थे। इसी दौरान वह खंभे के और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गए। 

खंभे पर ही उनकी मौत हो गई। वह खंभे पर लगी केबिल में फंस गए। आसपास कस्बा के लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने कहा कि बिजली घर पर तैनात कर्मचारी किसी का फोन उठाना उचित नहीं समझते। बताया कि कई बार जर्जर तार टूटकर गिरे हैं। कई लोग बच चुके हैं। ऊपर से हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी इसके बाद भी उसके नीचे दूसरी केबिल डलवाई जा रही थी। जिसके चलते पप्पू यादव की मौत हुई। मृतक के ममेरे भाई उदयपाल ने बताया कि ड्यूटी पर तैनात लाइनमैन ने शटडाउन लिए बिना उनके भाई को खंभे पर चढ़ा दिया। लाइनमैन की लापरवाही से पप्पू की मौत हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची। शटडाउन लेकर शव को खंभे से उतारकर पोस्टमार्टम कराया गया। थानाध्यक्ष विक्रम सिंह ने बताया कि अभी परिजनों की ओर से तहरीर नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: हादसे में युवक की मौत पर रोड जाम की कोशिश, हंगामा

संबंधित समाचार