हरदोई: दूसरे के स्थान पर बोर्ड परीक्षा देते पकड़े गए दो मुन्ना भाई, मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

हरदोई, अमृत विचार। सरकार जहां परीक्षाओं को लेकर काफी सख्त है, वहीं नकलचियों की भी कमी नहीं है। जिले में बोर्ड परीक्षा के दौरान मंगलवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते हुए दो मुन्ना भाई पकड़े गए। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है।

दूसरे के स्थान पर परीक्षार्थी पकड़े जाने की खबर मिलते ही शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। जिले से लेकर यूपी बोर्ड तक अधिकारियों के फोन घनघनाने लगे। गौरतलब है कि कुछ वर्षों पूर्व जिले में नकल माफिया सक्रिय थे। सबसे ज्यादा नकल के लिए मल्लावां व माधौगंज का क्षेत्र मशहूर था। इसी क्षेत्र में मुन्ना भाई पकड़े जाने से एक बार फिर नकल माफिया को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

ये भी पढ़ें- हरदोई: सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों की अनदेखी करने वाला लेखपाल निलंबित

संबंधित समाचार