लखीमपुर खीरी: छह घरों में आग लगने से लाखों का नुकसान, दो मवेशी भी जिंदा जले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/मूड़ा सवारान, अमृत विचार: तहसील गोला एवं अलीगंज चौकी क्षेत्र के गांव बघौड़ा में ट्रांसफार्मर की चिंगारी से आग लगने से छह खरफूस के घर जलकर राख हो गए। साथ ही दो मवेशी भी आग से जिंदा जल गए।

विकास खंड बांकेगंज की ग्राम पंचायत बघौड़ा में मंगलवार दोपहर दो बजे गांव के किनारे रखे ट्रांसफार्मर में स्पार्किंग से निकली चिंगारी से गांव निवासी गुड्डू का घर अचानक जलने लगा। देखते ही देखते आग ने पास के संदीप और कमल किशोर के घरों को भी अपने आगोश में ले लिया।

ग्रामीण आग से बचाव का प्रयत्न कर ही रहे थे कि जल रहे गुड्डू के घर से उड़ा लूका गांव में 200 मीटर की दूरी पर जा गिरा, जिससे गांव निवासी अमरु लाल, रामखेलावन और रंजीत के घर भी जलने लगे। जिस समय आग लगी, उस समय हवा तेज थी, जिससे आग इतनी विकराल हो गई कि ग्रामीण जान के अलावा कुछ भी नहीं बचा सके। आग लगने के समय घरों में महिलाएं ही मौजूद थीं। विकराल अग्नि ने कुछ ही समय में सब कुछ राख कर दिया।

आग से गुड्डू के पशुबाड़े में बंधी एक गाय और बछड़ा जिंदा जल गए। आगजनी की घटना में लगभग पांच लाख से अधिक की संपत्ति जलने का आकलन किया जा रहा है। आग बुझने के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। इस अग्निकांड में सबसे अधिक नुकसान कमल किशोर का हुआ है, जिसका 17 फरवरी को विवाह हुआ था। उसके घर में रखा दहेज का सारा सामान, गहने, बर्तन, बेड, कपड़े, अलमारी, अनाज आदि सब कुछ जल गया।

सूचना पर मौके पर पहुंचे अलीगंज चौकी इंचार्ज दिनेश पाठक, क्षेत्रीय लेखपाल कविता गोस्वामी, कानूनगो बृजेश मिश्रा, प्रधानपति मंजीत राज आदि ने पीड़ितों को ढांढ़स बंधाते हुए आग से हुए नुकसान की सूची तैयार की और पीड़ितों को शासन स्तर से हर संभव सहायता दिलाने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़ें- कासगंज : ट्रेन की बोगी के नीचे से उठा धुआं, ट्रेन रुकते ही कूद कर भागे यात्री

संबंधित समाचार