बदायूं: आदर्श नगर में छापा मारकर पकड़ी नकली बीज बनाने की फैक्ट्री

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बदायूं, अमृत विचार। शहर के एक मकान में एसडीएम और पुलिस ने छापा मारकर नकली बीज बनाने की फैक्ट्री पकड़ी। इस दौरान मकान में महिलाओं ने विरोध करते हुए आरोप लगाना शुरू कर दिए। टीम ने महिलाओं को पीछे कर मक्का व सरसों के एक क्विंटल नकली बीज बरामद किए। जिला कृषि अधिकारी की ओर से मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है।

जिला कृषि अधिकारी दुर्गेश कुमार को कई दिनों से सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आदर्श नगर के एक मकान में नकली बीज बनाने की फैक्ट्री की सूचना मिल रही थी। उन्होंने विभागीय कर्मचारियों को भेजकर पड़ताल कराकर पुष्टि की। मंगलवार को एसडीएम मोहित कुमार और कोतवाली सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने टीम के साथ मकान में छापा मारा। मकान में महिलाएं ही थीं। उन्होंने टीम का विरोध किया और आरोप लगाना शुरू कर दिया। टीम ने जैसे-तैसे महिलाओं को पीछे हटाया। टीम ने मकान से 40 किलो ग्राम सरसों, 60 किलो ग्राम मक्का और अन्य बीज बरामद किए।

बोरों की सिलाई व पैकिंग मशीन भी मिलीं। टीम ने जांच की तो पता चला कि लगभग सात महीने से यहां नकली बीज बनाने की फैक्ट्री चल रही थी। यह बीज बदायूं की दुकानों के अलावा आसपास के जिलों में भी सप्लाई किया जा रहा था। बरामद हुए बीज पुलिस ने कब्जे में लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि मकान मालिक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार