बिजनौर: गंगा एक्सप्रेस-वे बिजनौर से होकर गुजरेगा...सीएम की घोषणा से खुशी की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बिजनौर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन में घोषणा की है कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर के विदुर कुटी से होकर गुजरेगा। इस खबर के सामने आते ही बिजनौर के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई।

गौरतलब है कि पिछले काफी समय से बिजनौर के सभी वर्गों के लोग इस मांग को लेकर प्रयासरत थे कि गंगा एक्सप्रेसवे को जिले से निकाला जाए। स्थानीय संगठनों और जनप्रतिनिधियों ने भी इस विषय पर लगातार सरकार से अपील की थी।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सदन में इस विषय पर स्पष्ट बयान देते हुए कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे बिजनौर के विदुर कुटी से होकर गुजरेगा। उनकी इस घोषणा के बाद बिजनौर के नागरिकों में उत्साह और हर्ष का माहौल बन गया। गंगा एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है, जो राज्य के कई जिलों को तेज और सुगम यातायात से जोड़ने का काम करेगा। 

इस एक्सप्रेसवे के बिजनौर से होकर गुजरने से जिले के विकास को भी नई गति मिलेगी और यहां के लोगों को आवागमन में बड़ी सुविधा प्राप्त होगी। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और किसानों का मानना है कि इस फैसले से बिजनौर में आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा और निवेश की संभावनाएं भी बढ़ेंगी। वहीं, क्षेत्रीय नेताओं और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया है।

संबंधित समाचार