रामपुर : गुलड़िया में आंबेडकर मूर्ति हटने के बाद पुलिस तैनात

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

शाहबाद, अमृत विचार। शाहबाद के गुलड़िया गांव में ग्राम समाज की भूमि पर मूर्तियां लगाने को लेकर पनपा विवाद शांत हो गया। कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने दोनों मूर्तियों को हटवा दिया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।

सोमवार देर रात गुलड़िया गांव में सरकारी भूमि पर बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापना कर दी गई। वहीं, लगभग डेढ़ माह पूर्व गांव ग्राम समाज की भूमि पर  भगवान बाला जी की मूर्ति की स्थापना की गई थी। जिसमें सभी लोगों ने चंदा देकर सहयोग भी किया था। तहसीलदार राकेश कुमार चंद्रा और इंस्पेक्टर पंकज पंत मय फोर्स के मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर बाला जी की मूर्ती हटवा दी, लेकिन देर शाम तक बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति नहीं हटवाई जा सकी थी। मामला तूल पकड़ते देख एसडीएम हिमांशु उपाध्याय को अवकाश से वापस आना पड़ा। सीओ हर्षिता सिंह भी मौके पर पहुंच गई। मंगलवार देर रात को कड़ी मशक्कत के बाद प्रशासन ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर की मूर्ति ग्राम समाज की भूमि से हटवा दी। इसके बाद गांव में शांति व्यवस्था बने रखने के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: 11 मार्च तक बढ़ी आजम की पत्नी, बेटे और बहन की अंतरिम जमानत

संबंधित समाचार