प्राथमिक विद्यालयों में अब 29 मार्च को नहीं मिलेगा रिजल्ट, जानें क्या है नई डेट

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार: प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का रिपोर्ट कार्ड देने की समय सीमा 29 मार्च निर्धारित किया गया था। लेकिन अब यह बढ़ाकर अप्रैल का प्रथम सप्ताह कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षक विरोध दर्ज करवा रहे थे जिसके बाद बेसिक शिक्षा निदेशालय ने इसका संशोधित निर्देश सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को भेजा है। शिक्षकों का कहना था कि वार्षिक परीक्षा की समाप्ति के ठीक अगले दिन रिपोर्ट कार्ड दे पाना संभव नही है। इसके लेकर शिक्षक अपना विरोध दर्ज करा रहे थे। शिक्षकों के विरोध को देखते हुए अब रिपोर्ट कार्ड दिए जाने को आगे बढ़ाकर अप्रैल प्रथम सप्ताह कर दिया गया है।

कक्षा आठ तक की वार्षिक परीक्षा की यह समय सारणी परिषदीय स्कूलों की परीक्षा और परिणाम दोनों के बीच समय कम था और इतनी जल्दी रिपोर्ट कार्ड तैयार कर पाना भी कठिन कार्य था। रिपोर्ट कार्ड के साथ ही प्रेरणा पोर्टल पर ऑनलाइन मार्कशीट पर नंबर भरना। फिर प्रिंट आउट निकाल कर बच्चों को दिया जाना है। परीक्षा अवधि और परिणाम के मध्य कॉपी चेक कर रिजल्ट फीड करने के लिए कम से कम 3 दिन का विराम की मांग शिक्षक कर रहे थे। प्राथमिक और उच्च प्राथमिक कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा की समय सारणी जारी की गई है जो कि 24 मार्च से 28 मार्च तक होगी। पूर्व निर्देश के अनुसार परीक्षा परिणाम अगले दिन 29 मार्च को देना था। 

यह भी पढ़ेः Good News : होली से पहले शिक्षकों को योगी सरकार का बड़ा तोहफा, तीन गुना से अधिक बढ़ाई इलाज की राशि और क्या-क्या...

संबंधित समाचार