दरोगा ने कब्जा नहीं छोड़ा तो संसद के सामने आत्मदाह: कानपुर में वृद्ध ने 17 साल से कब्जे का लगाया आरोप, दी सुसाइड की धमकी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। चकेरी थानाक्षेत्र के दहेली सुजानपुर में रहने वाले एक वृद्ध ने 17 वर्षों से एक दरोगा पर उनके प्लॉट पर कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि मुख्यमंत्री से लेकर पीएमओ तक गुहार लगाई तब रिपोर्ट दर्ज हुई। लेकिन दरोगा प्लॉट खाली नहीं कर रहा। कार्रवाई नहीं हुई और प्लॉट खाली नहीं किया तो वह संसद के सामने आत्मदाह करेंगे। 
 
दर्शनपुरवा के रामनगर निवासी सुनील कुमार मलिक ने बताया कि उन्होंने एक प्लॉट दहेली सुजानपुर कोयला नगर में आलोक नगर सहकारी गृह समिति लिमिटेड से 2007 में खरीदा था, जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। उनके प्लॉट पर एक दरोगा ने कब्जा करके निर्माण करा लिया। उन्होंने चकेरी थाने से लेकर मुख्यमंत्री तक गुहार लगाई। दो बार दिल्ली में पीएमओ भी गए, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। आरोप है कि दरोगा ने उनके प्लॉट की चार-चार रजिस्ट्रियां करा रखी हैं। इसमें एक रजिस्ट्री उसने अपनी पत्नी के नाम पर 100 वर्ग की करा रखी है, जिसमें खरीदना दिखाया है। 

मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत करने के बाद 16 जून 2021 में दरोगा व उसके बेटे के खिलाफ कब्जेदारी व धमकी और गाली-गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज हुआ। मामले में चार्जशीट भी लगी, लेकिन उनके प्लॉट का कब्जा अब तक नहीं मिल सका। पीड़ित ने एक बैनर बनाकर अपनी पीड़ा लिखी और मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री से गुहार लगाई। उन्होंने यह भी धमकी दी कि अगर उन्हें प्लॉट नहीं मिला तो वह दिल्ली में संसद के सामने आत्मदाह कर लेंगे। डीएसपी पूर्वी श्रवण कुमार के अनुसार जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Kanpur: राखी मंडी में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का फैसला, जलकल ने मांगा अनुमानित लागत व संचालन का ब्योरा

 

संबंधित समाचार