UP: अपने घर का सपना होगा पूरा, आवास विकास देगा 15 प्रतिशत की छूट, जानिए कब
लखनऊ, अमृत विचार। होली पर उप्र आवास एवं विकास परिषद अपनी विभिन्न योजनाओं में खाली फ्लैट्स पर 15 प्रतिशत की छूट देने जा रहा है। 90 दिन के भीतर भुगतान करने पर यह छूट प्रदान की जाएगी। प्रदेश में विभिन्न श्रेणी के लगभग 11,676 फ्लैट खाली हैं।
परिषद की 7 मार्च को प्रस्तावित बोर्ड बैठक में यह प्रस्ताव लाया जाएगा। इसके अलावा आम्रपाली योजना में समाजवादी आवास योजना के तहत बनाए गए फ्लैट का निरस्तीकरण का प्रस्ताव भी लाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने आधे अधूरे निर्माण से परिषद को करोड़ों रुपये का नुकसान होने की संभावना जताई है। योजना के पांच ब्लॉक में 660 भवनों का निर्माण अभी शुरुआती चरण में है।
उक्त ब्लॉक का निर्माण कार्य निरस्त कर खाली भूमि पर नई योजना लाए जाने का प्रस्ताव दिया गया है। जबकि पूर्व से बने तीन ब्लॉक के भवनों की निविदा कराकर आवास का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करा कर आवंटियों को कब्जा दिया जाएगा। गाजियाबाद की मण्डोला योजना में बने खंडहर हो रहे 1856 फ्लैटों को जहां जैसे हैं की स्थिति में बेचने के लिए भी प्रस्ताव लाया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News : सड़क हादसों में दो की मौत, तीन की दशा गंभीर, मृतकों में एक की नहीं हाे सकी शिनाख्त
