शाहजहांपुर: गिरोह के तीन चोर पुलिस के चढ़े हत्थे, चोरी की बाइकें भी बरामद
शाहजहांपुर, अमृत विचार: एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सदर बाजार पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी की एक बाइक बरामद की है।
सदर बाजार थाना क्षेत्र के मोहल्ला एमनजई जलालनगर निवासी अमन तिवारी ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी बाइक घर के बाहर से चोरी हो गई थी। पुलिस को बुधवार की रात 9 बजे सूचना मिली कि गदियाना पेट्रोल पंप के निकट तीन वाहन चोर खड़े है और चोरी की बाइक उनके पास है।
पुलिस ने वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए वाहन चोर अमन, राजपाल, सौरव निवासी शहबाजनगर थाना सदर बाजार है। पुलिस ने चोरों के कब्जे से चोरी की बाइक बरामद की है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि अमन तिवारी के घर के बाहर से बाइक चुराई थी। अमन पर पहले से दो मुकदमें दर्ज है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया। टीम में उप निरीक्षक दिनेश कुमार, रणजीत कुमार आदि थे।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर : शराबी बेटे ने गुस्से में मां को भाला घोंप कर मार डाला
