सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

सीतापुर में पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार

सीतापुर, अमृत विचार। सीतापुर में शनिवार दोपहर बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है। 

लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर कई राउंड फायरिंग कर दी।  

स्थानीय लोगों के अनुसार, गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Sitapur murder : प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, गुनाह छिपाने के लिए गैर जनपद में ठिकाने लगाया शव, फिर दर्ज कराई गुमशुदगी

ताजा समाचार

लखनऊ विश्वविद्यालय पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, 'एक राष्ट्र एक चुनाव' पर आयोजित संगोष्ठी में लिया भाग
अबतक 1.45 करोड़ लोगों ने किया घरेलू हवाई सफर, एयरलाइन के आकड़ो में आया सामने  
पोप फ्रांसिस के अंतिम संस्कार का कार्यक्रम सेंट पीटर्स स्क्वायर में शुरू, लाखों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
Kanpur: पिता वार्ड ब्वॉय, बेटे गगन को यूपी बोर्ड परीक्षा में जिले में मिला पांचवां स्थान; मेधावी बोला- अधिकारी बनकर समाज के लिए कार्य करूंगा
CSK से ऑक्शन हुई बड़ी गलती ?, कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मानी हार
Baghpat: बागपत पुलिस ने अवैध असलहा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, पांच गिरफ्तार