Bareilly: बहेड़ी में आटा चक्की में पकड़ी 12 किलोवाट की बिजली चोरी
बरेली, अमृत विचार। विजिलेंस टीम ने शनिवार को बहेड़ी में मॉर्निंग रेड कर आटा चक्की से 12 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने चोरी करने वाले के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसके अलावा शहर में बाग अहमद अली तालाब में भी पांच घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई।
सीओ विजिलेंस मीनाक्षी शर्मा के निर्देश पर शनिवार सुबह विजिलेंस टीम के प्रभारी धर्मेंद्र सिंह और अवर अभियंता मोहम्मद अफजल ने टीम के साथ बहेड़ी के गांव मुड़िया नबी बख्श में चेकिंग कर एक आटा चक्की में अलग से केवल डालकर बिजली चोरी पकड़ी। टीम ने वीडियोग्राफी करने के बाद चोरी करने वाले शकील अहमद के खिलाफ 12 किलोवाट की बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टीम में जनार्दन यादव, सोनू कुमार, सुनील कुमार, विश्वकर्मा मौजूद रहे। वहीं शहरी क्षेत्र के इंस्पेक्टर ताहिर हुसैन ने शहर के बाग अहमद अली तालाब में पांच घरों में चोरी पकड़ी। सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
