मुरादाबाद : हाईवे पर बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लाठी-डंडे...VIDEO वायरल

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। भगतपुर थाना क्षेत्र के हाईवे पर बाइक टकराने के बाद दो पक्षों में कहासुनी हो गई। फिर जमकर मारपीट भी हुई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी-डंडे लेकर एक-दूसरे पर टूट पड़े। मारपीट का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

हाईवे पर दो बाइक सवारों की आपस में टक्कर हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। एक पक्ष के युवक को लाठी-डंडों से बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव करने की कोशिश की। लेकिन, दोनों पक्ष उग्र हो गए। सूचना मिलते ही भगतपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।  पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मारपीट वीडियो वायरल मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार दो से तीन लोगों के खिलाफ मारपीट धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

ये भी पढ़ें : Moradabad News : मुसलमान निकालते हैं होली की चौपाई, खेलते हैं रंग...सैकड़ों साल पुरानी परंपरा बरकरा

संबंधित समाचार