लखीमपुर खीरी : चौथे दिन मिला दहौरा नाले से मनोज का शव बरामद
वाहन की टक्कर से पुल से नाले में गिरा था बाइक सवार
धौरहरा, अमृत विचार। धौरहरा-ढखेरवा मार्ग पर दहौरा नाला पुल से पानी में गिरे मनोज का शव पीएसी फ्लड की टीम ने चौथे दिन बरामद कर लिया है। शव मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
धौरहरा कोतवाली क्षेत्र से एक बारात थाना पढुआ क्षेत्र के गांव को गई थी। बारात में शामिल होकर छह मार्च की आधी रात दो बाइकों पर सवार होकर चार युवक अपने घर वापस आ रहे थे। दौहरा पुल पर अज्ञात वाहन ने दोनों बाइकों में टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी तेज हुई कि चारों युवक बाइकों से उछलकर पुल से नाले में गिर गए थे, तीन युवक तो किसी तरह से रात में ही बाहर निकल आए, लेकिन तेलियनपुरवा निवासी मनोज (22) का कोई पता नहीं चला था। पुलिस ने गोता खोर उतारकर उसकी तलाश कराई, लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिल सकी थी। रविवार को सीतापुर से फ्लड पीएसी के जवान पहुंचे। जवानों ने गोताखोरों की मदद से सोमवार की दोपहर मनोज का शव नाले से बरामद कर लिया। शव मिलते ही उसके परिवार में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक सुरेश मिश्रा ने बताया कि शव दोपहर करीब 12 बजे बरामद हुआ है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत, कार सवार दो छात्रों भी हुए चोटिल
