Bareilly: 300 पुलिसवालों के साथ से दबिश देने बरेली आई उत्तराखंड पुलिस...घरों के खिड़की दरवाजे भी तोड़े
ऊधमसिंह नगर के एसएसपी ने छापा मारकर 16 संदिग्धों को उठाया, एक को भेजा जेल
बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। उत्तराखंड के जिला ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने करीब 300 पुलिसकर्मियों के साथ रविवार रात थाना फतेहगंज पश्चिमी के अगरास समेत कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस 16 संदिग्धों को पकड़कर अपने साथ रुद्रपुर ले गई और पूछताछ के बाद अगरास के आसिफ हुसैन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और 15 छोड़ दिया। वहीं गांव के लोगों ने घरों के दरवाजे और खिड़कियां तोड़ने और महिला से बदसलूकी का आरोप लगाया है। तस्करों की कमर तोड़ने के लिए पड़ोसी राज्य की इतनी बढ़ी कार्रवाई से खलबली मच गई है।
जानकारी के अनुसार ऊधम सिंह नगर के थाना पुलभट्टा पुलिस ने रविवार को स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी की थी। तस्करों ने फतेहगंज पश्चिमी के तस्करों से स्मैक खरीदकर लाने की बात स्वीकार की थी। इस पर एसएसपी ने करीब 50 से 60 गाड़ियों से तीन सौ पुलिसकर्मियों के साथ रात में करीब 3 बजे फतेहगंज पश्चिमी में दबिश दी। पुलिस ने मोहल्ला सराय, नई बस्ती, अंसारी मोहल्ला, गांव अगरास समेत दो दर्जन घरों से जुबैर, दानिश, बिट्टी, फैमी, नईम जाफरी, वसीम, फैसल सैय्यद, आलम समेत 16 लोगों को हिरासत में लिया। इस दौरान कल्लू डॉन के घर पर भी पुलिस ने दबिश दी लेकिन वह नहीं मिला। पुलिस ने उसके घर से डीवीआर जब्त कर ली। पुलिस ने रिफाकत अली के घर पर भी दबिश दी। वह हाल ही में मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कई लोगों ने मकान का दरवाजा नहीं खोला। आरोप है कि गुस्साए पुलिसकर्मियों ने महिलाओं के साथ बदसलूकी करते हुए घरों के दरवाजे और खिड़की तोड़ दिए।
सिर्फ चौकी इंचार्ज को लेकर गए साथ
एसएसपी ने 300 पुलिस कर्मियों के साथ दबिश दी लेकिन जिले के किसी भी अधिकारी या थानेदार को सूचना नहीं दी। चौकी इंचार्ज को गश्त के दौरान दबिश का पता चला। भारी पुलिस फोर्स को देखने के बाद लोगों में दहशत का माहौल पैदा हो गाया। लोग घरों में ताला लगाकर सोमवार दोपहर तक वापस नहीं पहुंचे।
हिरासत में लिए 14 लोगों पर बरेली में एक भी मुकदमा नहीं
ऊधमसिंह नगर पुलिस छापेमारी के बाद अपनी पीठ थपथपा रही है लेकिन जब बरेली पुलिस ने हिरासत में लिए गए संदिग्धों का आपराधिक इतिहास खंगाला तो 14 लोगों के खिलाफ जिले समेत कहीं पर एक भी मुकदमा दर्ज नहीं मिला। सिर्फ एक पर मारपीट का मुकदमा दर्ज है।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि ऊधमसिंह नगर की पुलिस ने दबिश देकर 16 संदिग्धों को उठाया था लेकिन कुछ भी बरामद नहीं हुआ। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और 15 संदिग्धों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया। पुलिस कई ऐसे तस्करों की तलाश भी कर रही थी, जिसे बरेली पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर पहले ही जेल भेज चुकी है।
