मुरादाबाद : प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को तगड़ा झटका, मंडलायुक्त बोले-अब दुकानदारों से नहीं करेंगे कोई बात

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अनावश्यक दबाव डालकर मनमानी करने की नहीं मिलेगी छूट, निगम प्रशासन भी पीछे हटने को तैयार नहीं

मुरादाबाद,अमृत विचार। नगर निगम द्वारा दुकानों का किराया और प्रीमियम बढ़ाने का दुकानें बंद कर धरना-प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों को तगड़ा झटका लगा है। मंडलायुक्त ने दो टूक कहा कि अनुचित दबाव बनाने के लिए धरना-प्रदर्शन करना कतई सहन नहीं किया जाएगा। दुकानदारों से अब कोई बात नहीं होगी।

रविवार से नगर निगम के दुकानों में कारोबार कर रहे कई व्यापारी अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चित हड़ताल का एलान कर धरने पर बैठ गए हैं। महापौर व नगर निगम प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप व्यापारी लगा रहे हैं। सोमवार को मंडलायुक्त व नगर आयुक्त से उनके मिलने का कार्यक्रम था। लेकिन, सोमवार को भी दुकानों को बंद कर उनका प्रदर्शन व नारेबाजी जारी रखने पर मंडलायुक्त ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने अब व्यापारियों से कोई भी बात करने से मना कर दिया है।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह का कहना है कि अनुचित मांग को लेकर दुकानें बंद कर दबाव बनाना कतई सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारियों को धरना-प्रदर्शन करना है तो वही कर लें। वह तो व्यवहारिकता के चलते बात करने के लिए तैयार थे। लेकिन, जब वह दुकान बंद कर धरना ही दे रहे हैं तो यही कर लें। दोनों बातें साथ-साथ नहीं चलेंगी। वह नगर निगम के अधिकारियों को गलत कार्य करने के लिए नहीं कह सकते। अब जो भी बात होगी नगर विधायक, महापौर और नगर आयुक्त से होगी। व्यापारियों से कोई बातचीत नहीं करेंगे।

मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह ने कहा कि व्यापारियों को धरना-प्रदर्शन करना है तो वही कर लें। अनुचित मांग को लेकर दुकानें बंद कर दबाव बनाना कतई सहन नहीं किया जाएगा। व्यापारियों से अब कोई बात नहीं की जाएगी।  

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : होलिका दहन पर भद्रा का साया, 13 को देर रात होगा दहन...जानें शुभ मुहूर्त

संबंधित समाचार