Aligarh News : प्रमुख मुफ्ती ने मुसलमानों से की अपील, कहा- होली पर सौहार्दपूर्ण माहौल सुनिश्चित करें

अलीगढ़, अमृत विचार : अलीगढ़ के प्रमुख मुफ्ती खालिद हमीद ने मुस्लिम समुदाय के सदस्यों से आग्रह किया है कि वे रजमान माह में शुक्रवार के दिन ही पड़ रहे होली के पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक सावधानियां बरतें।
मुफ्ती ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुसलमानों को सहज रुख अपनाना चाहिए और शुक्रवार की नमाज के लिए उन इलाकों से गुजरने से बचना चाहिए जहां रंग खेले जा रहे हों।’’ मुफ्ती ने मिली-जुली आबादी वाले क्षेत्र में स्थित मस्जिदों के इमामों से भी आग्रह किया कि ‘‘होली के त्योहार के दौरान रंग खेले जाने के समय से किसी भी संभावित टकराव से बचने के लिए शुक्रवार की नमाज के निर्धारित समय में एक घंटे की देरी की जाए।’’ उन्होंने इस बात पर बल दिया कि मामूली फेरबदल करके मुस्लिम समुदाय के लोग होली के शांतिपूर्ण उत्सव में योगदान दे सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Lucknow News : ड्राइवर के साथ शादी समारोह में जा रहे रेस्टोरंट संचालक की गोली लगने से मौत