Bareilly: ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए आगे आईं 18 फर्में

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बरेली, अमृत विचार। जिले की 1188 ग्राम पंचायतों में 15वें वित्त से सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए 18 फर्में आगे आईं हैं। जेम पोर्टल पर आवेदन करने वाली फर्मों की जानकारी साोमवार को टेक्निकल विड खुलने के बाद हुई। अब फर्मों के दस्तावेजों की जांच होगी। इसके बाद एक सप्ताह के अंदर वित्तीय विड खोली जाएगी।

जिले की ग्राम पंचायतों में करीब डेढ़ साल से ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने के प्रयास किए जा रहे थे। पिछले दिनों 3 मार्च तक फर्माें से जेम पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कहा गया था। पहले 6 मार्च को टेक्निकल विड खुलनी थी, मगर बाद में उसे 10 मार्च कर दिया था। डीपीआरओ कमल किशोर ने बताया कि सोमवार को टेक्निकल विड खोल दी गई है। कुल 18 फर्माें ने आवेदन किए हैं। इन फर्माें के चयन के लिए दस्तावेजाें की जांच शुरू कर दी गई है। एक सप्ताह के अंदर वित्तीय विड खोली जाएगी। न्यूनतम 10 फर्माें का चयन होगा और जरूरत के अनुसार इनकी संख्या बढ़ाई जा सकती है।

ये भी पढ़ें - Bareilly: अज्ञात वाहन ने टेंपो को मारी टक्कर, छात्र की मौत, 4 घायल

संबंधित समाचार