Holi 2025: भूत मुखौटा, मैजिकल मॉस्क और घुंघराले बाल; होली पर सजा रंग और पिचकारी के साथ आकर्षक आइटम का बाजार   

Holi 2025: भूत मुखौटा, मैजिकल मॉस्क और घुंघराले बाल; होली पर सजा रंग और पिचकारी के साथ आकर्षक आइटम का बाजार   

कानपुर, अमृत विचार। होली बाजार में शेर, चीता, भूत व कार्टून कैरेक्टर के साथ प्रधानमंत्री मोदी का मुखौटा और मैजिकल मॉस्क बच्चों को खूब पसंद आ रहा है। तरह-तरह की प्रेशर पिचकारी के साथ रंग के सिलेंडर के लिए भी बच्चों का दिल मचल रहा है। मुखौटे से मेल खाता हुआ बाल भी खूब खरीदे जा रहे हैं। सबसे ज्यादा मांग लच्छेदार बालों की है।

रंग सिलेंडर, प्रेशर पिचकारी, मुखौटा और बाल की अनेकों वैराइटी जनरलगंज, मेस्टन रोड, पीरोड और हटिया की बाजार में दुकानों पर सजी हैं। बच्चे सबसे ज्यादा लच्छेदार, घुंघराले मुखौटा पंसद कर रहे हैं। इसकी कीमत 25 से 200 रुपये तक है। प्रेशर पिचकारी की अच्छी क्वालिटी के साथ हाई प्रेशर सिलेंडर ज्यादा पसंद किया जा रहा है। दुकानदारों के अनुसार 200 रुपये से प्रेशर पिचकारी शुरू होकर एक हजार रुपये से भी अधिक कीमत की है। रंग में सबसे ज्यादा मांग हर्बल रंगों की है। 

होली रंगा का त्यौहार

जरनलगंज के दुकानदार अभिनव अग्रवाल ने बताया कि बाजार में बच्चों के लिए वैराइटी ज्यादा है। हर्बल गुलाल और रंग अच्छी क्वालिटी के आए हैं। आसपास जिले के व्यापारी भी पहले की तुलना में ज्यादा माल ले रहे हैं। 

दुकानदार गणेशी लाल ने बताया कि माल और वैराइटी बाजार में ज्यादा है, लेकिन ग्राहक उसकी तुलना में कम है। इस बार बाजार में भीड़ है, मगर खरीदारी बीते साल की अपेक्षा काफी कम है। 

हटिया बाजार के दुकानदार अमन गुप्ता ने बताया कि प्रेशर और सिलेंडर पिचकारी बच्चे पसंद कर रहे है, लेकिन इनकी कीमत ज्यादा है। इस कारण बिक्री कम है। अधिकतर बच्चे देखने के बाद खरीदते नहीं है।  

होली रंगा का त्यौहार 22

ये भी पढ़ें- कानपुर के गंगा बैराज में तेज रफ्तार पिकअप पलटी: हादसे में दो महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत, 26 घायल, रायबरेली जा रहे थे...

ताजा समाचार

सिंधु जल समझौता रोके जाने पर आया पाकिस्तान का रिएक्शन, जानें भारत के कदम पर क्या बोला
पहलगाम आतंकी हमला: दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर प्रदर्शन, मुर्दाबाद-मुर्दाबाद के लगे नारे...
Pahalgam Terror Attack: सीएम भूपेंद्र पटेल ने पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पिता-पुत्र को दी श्रद्धांजलि
अमरोहा: आवारा सांड के हमले में होमगार्ड की मौत, ड्यूटी से लौटते समय हुई दर्दनाक घटना
सबसे दुखद तो यह है कि आतंकवादियों ने नाम और धर्म पूछ कर गोली मारी: कलराज मिश्र
इस्पात उत्पादन बढ़ाने को निष्क्रिय पड़ी नयी खदानों में खनन कार्यों में तेजी लायें: पीएम मोदी