लखीमपुर खीरी: दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपये उठाकर भागा उचक्का, रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: शहर के इमली चौराहा पर स्थित एक दुकान के गल्ले में रखे 65 हजार रुपये निकालकर उचक्का भाग निकला। दिनदिहाड़े हुई वारदात से हड़कंप मच गया। पीड़ित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मोहल्ला अर्जुन पुरवा निवासी राजू चौरसिया की पान मसाला व परचून की दुकान इमली चौराहा से मेला मैदान जाने वाले मार्ग पर काली माता मंदिर के पास है। दुकान मालिक राजू चौरसिया ने बताया कि दोपहर करीब 12 बजे एक युवक उनकी दुकान पर मास्क लगाकर आया। उसने उनसे टॉफी के 12 मांगे। दुकान के काउंटर पर मांग के अनुसार डिब्बे नहीं थे। इस पर वह काउंटर से हटकर डिब्बे उठाने दुकान में चले गए। इसी बीच आरोपी ने उनकी गुल्लक खोल ली और उसमें रखे 65,000 रुपये निकालकर भाग निकला। डिब्बे लेकर जब वह वापस मुड़े तो देखा कि युवक दुकान से गायब था। काउंटर की गुल्लक खुली हुई थी।
आशंका होने पर जब गुल्लक में देखा तो रुपये गायब थे। यह देख उसके होश उड़ गए। उसके शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार और तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। लोगों ने आरोपी की इधर-उधर काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। पीड़ित ने घटना की सूचना मिश्राना पुलिस चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे कैमरे खंगाल रही है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। शहर कोतवाल हेमंत राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी : नगदी-बाइक देने से किया इंकार तो नहीं आई बारात, रिपोर्ट दर्ज
