लखीमपुर खीरी : चोरी की नियत से घर में घुसे युवक की पिटाई से मौत, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मकान मालिक की तहरीर पर मृतक युवक समेत तीन पर रिपोर्ट

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: थाना ईसानगर के एक गांव में बुधवार की रात चोरी की नीयत से घर में घुसे एक युवक को परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया, जबकि उसके दो अन्य साथी भाग जाने में सफल रहे। गुस्साए ग्रामीणों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस घायल आरोपी को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

गांव सधुवापुर मजरा शंकरपुर निवासी बसंत मिश्रा बुधवार की रात परिवार के साथ घर में सो रहे थे। तभी चोर छत के सहारे घर में दाखिल हो गए और उसके कमरे में घुस आए। अलमारी में रखे 20 हजार रुपये, एक चेन, एक जोड़ी सोने के झाला, मटर माला, चांदी की पायल चोरी कर ली। मकान मालिक ने बताया कि खटपट की आवाज होने पर उनकी और पत्नी श्रीदेवी की आंख खुल गई। उनकी नजर चोरों पर पड़ी तो देखा कि चोर अलमारी से सामान निकाल कर अपनी जेबों में भर रहे थे। चोरों को देखकर उन्होंने शोर मचाया। शोर शराबा सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए। परिवार के लोगों ने पड़ोसी दीपांशू, रामबख्श, पुखई आदि की मदद से चोरों को दौड़ाया। भागते समय एक आरोपी चोर जमीन पर गिर गया। उन्होंने ग्रामीणों की मदद से उसे पकड़ लिया। पूछने पर उसने अपना नाम थाना खमरिया के गांव समरदा निवासी कौशल किशोर बताया। जबकि उसके साथी छोटेलाल भार्गव निवासी ईस्वारा थाना खमरिया और छोटकन्न राजपूत निवासी सिंगावर थाना ईसानगर मौके से भागने में सफल रहे। इस दौरान तमाम ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। गुस्साए लोगों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। आरोपी के पास नगदी, आरोपी का पैन कार्ड व नाल में लगी कारतूस समेत तमंचा भी मिला है। सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक देवेंद्र कुमार भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और हालत अधिक गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मकान मालिक की तहरीर पर आरोपी मृतक कौशल किशोर, उसके साथी छोटेलाल भार्गव और छोटकन्न राजपूत के खिलाफ बीएनस की धारा 305 (ए), 331 (4) आर्म्स एक्ट की धारा 3 और 25 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

भागे आरोपियों की तलाश में छापामारी
गांव ईसानगर के गांव समरदा में युवक की पीट-पीटकर की गई हत्या के बाद से गांव में हड़कंप मचा हुआ है। उन्हें आशंका सता रही है कि मृतक के परिवार वालों की तरफ से पुलिस ग्रामीणों पर भी कार्रवाई कर सकती है। इससे ग्रामीण खौफजदा हैं। उधर पुलिस पीट-पीटकर मारे गए आरोपी चोर के मौके से भागे अन्य साथियों की तलाश में संभावित स्थानों पर दबिश दे रही है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस के हाथ नहीं आए हैं। 

तीन युवक घर में चोरी कर रहे थे। तभी परिवार वालों ने ग्रामीणों की मदद से एक युवक को पकड़ा था। उसकी ग्रामीणों ने पिटाई भी की थी। पुलिस ने घायल हालत में उसे जिला अस्पताल भेजा था, जहां उसकी मौत हो गई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। विधिक कार्रवाई की जा रही है। -पीपी सिंह, सीओ धौरहरा

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: चारा काट रही युवती से युवक ने की अश्लील हरकत, विरोध पर पीटा

संबंधित समाचार