कानपुर में झाडू कारोबारी से 1.31 करोड़ की धोखाधड़ी, पिता-पुत्रों पर FIR; व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर की घटना 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नौबस्ता थानाक्षेत्र की घटना

कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता थानाक्षेत्र में व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर झाड़ू कारोबारी से सवार करोड़ की ठगी कर ली गई। आरोप है, कि पिता ने अपने दो पुत्रों के साथ मिलकर दो फर्जी फर्में तैयार की इसके बाद उसमें कूटरचित दस्तावेजों से बिल व पर्चे तैयार किए। पीड़ित ने पिता और उसके दोनों पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। 

वाई ब्लॉक किदवई नगर निवासी कारोबारी सुधीर कुमार कनौडिया के अनुसार उनकी सिद्धि विनायक एजेंसीज के नाम से फर्म है। ममेरे भाई अनुज कुमार अग्रवाल निवासी के ब्लॉक किदवई नगर ने दोनों पुत्र आकाश अग्रवाल व पुलकित अग्रवाल के साथ मिलकर षड्यंत्र रचकर व्यापार में पैसा लगाने के नाम पर उनसे डेढ़ करोड़ की धोखाधड़ी कर ली। 

पीड़ित के अनुसार उनके मकान पर 8 अप्रैल 2022 को लोन कराया और झूठ बोला कि उनकी दो फर्में चल रही हैं। धीरे-धीरे सारा रुपया फर्जी व कूटरचित बिल व पर्चों के माध्यम से हड़प लिए। उनके अनुसार वह जब भी गोदाम और ऑफिस दिखाने की बात कहते तो वह लोग टालामटोली करते थे। 

आरोपियों ने षड्यंत्र करके बिना बताए उनके मकान के पते पर ही अपनी दोनों कथित फर्में मेसर्स सांई ट्रेडर्स व अग्रवाल इंडस्ट्रीज का एमएसएमई में रजिस्ट्रेशन कराया है। उनकी फर्म श्री सिद्धि विनायक एजेंसीज के ऑफिस व गोदाम को अपना बताकर फर्जी लोन इंडियन बैंक शाखा एक्सिस यूनिवर्सिटी कैंपस हाथीपुर महाराजपुर से करा लिया। आरोप है, उन लोगों ने बिना फर्म के कागजों पर बिल व पर्चे बनाकर करोड़ों का गबन किया। पीड़ित कारोबारी के अनुसार वर्ष 2023-24 में इन लोगों ने अपनी कथित फर्म सांई ट्रेडर्स में उनकी फर्म को एक करोड़ से ज्यादा कीमत की झाड़ू बेचना दिखाने का प्रयास किया। 

आरोप है, कि यह लोग अपनी फर्म की फर्जी ऑडिट रिपोर्ट भी तैयार कराए हैं। पीड़ित कारोबारी के अनुसार फर्जी प्रपत्रों के आधार पर उनक फर्म पर देनदारी दिखाए हैं। जबकि उन्हें 1,31,16,454 करोड़ रुपये की चेके स्वयं भुगतान के लिए भरकर दिए हैं। आरोप है, कि जब भी आकाश व पुलकित से अपना रुपये मांगते हैं, तो वह लोग अपने पिता के साथ मिलकर गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देते हैं। 

पीड़ित के अनुसार तीनों लोगों ने षड्यंत्र करके झांसे में फंसाकर फर्जी प्रपत्रों की कूटरचना कर 1,31,16,454 करोड़ रुपये बेईमानी पूर्वक हड़प लिए गए हैं। 17 अगस्त 2024 को उन्होंने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की थी। जिसकी जांच एसीपी नौबस्ता को दी गई थी। लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई और वह लोग धमकाने लगे। 

आरोप है, कि 27 दिसंबर 2024 को प्रभारी निरीक्षक नौबस्ता और पुलिस कमिश्नर को रजिस्टर्ड डाक से पत्र भेजा गया लेकिन कार्यवाही नहीं हुई। फिर जन शिकायत प्रकोष्ठ में शिकायत की गई। 

इस संबंध में नौबस्ता इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर आकाश अग्रवाल, पुलकित अग्रवाल, अनुज कुमार अग्रवाल के खिलाफ धोखाधड़ी, कूटरचित दस्तावेजों का इस्तेमाल करने, रंगदारी, धमकाने, गालीगलौज, षडयंत्र रचने, जालसाजी की धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Indian Railway: होली पर घर पहुंचने के लिए ट्रेनों में सीट पाने की मारामारी, खड़े-खड़े सफर करने को मजबूदर यात्री

संबंधित समाचार