Bareilly: फरीदपुर टोल प्लाजा पर कर्मचारी की पिटाई के मामले में पूर्व सांसद से माफी की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर टोल प्लाजा पर पूर्व सांसद धर्मेंद्र कश्यप की मौजूदगी में उनके समर्थकों के टोलकर्मी श्रेयांश उपाध्याय की शिखा पकड़कर मारपीट करने का मामला तूल पकड़ने लगा है। अखिल भारत वर्षीय ब्राह्मण महासभा ने पूर्व सांसद से समर्थकों समेत पीड़ित से लिखित माफी मांगने की मांग की है।

महासभा की बृहस्पतिवार को मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा की अध्यक्षता में राजेंद्रनगर में हुई बैठक में टोल कर्मचारी श्रेयांश उपाध्याय को पीटने के मामले में सख्त नाराजगी जताई गई। प्रदेश अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा ने कहा कि ब्राह्मणों पर अत्याचार की घटनाएं अत्यधिक बढ़ गई हैं जो निंदनीय हैं। इससे समाज में रोष के साथ भय बढ़ रहा है। मंडल अध्यक्ष ब्रह्मानंद शर्मा ने कहा कि जनप्रतिनिधि को समाजहित में रुचि लेनी चाहिए, लेकिन पूर्व सांसद लगातार ब्राह्मणों का अपमान कर रहे हैं।

जिला महामंत्री महेश पाठक ने कहा कि पूर्व सांसद को इस घटना पर माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा ब्राह्मण समाज उनका हर स्तर पर खुला विरोध करेगा। पीलीभीत प्रभारी वीरेंद्र दत्त शुक्ला ने कहा कि इस तरह की गुंडागर्दी सरकार की अक्षमता को दर्शाता है। सरकार को शीघ्र दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों ने मांग की कि पूर्व सांसद समर्थकों सहित पीड़ित से लिखित माफी मांगें। बैठक में प्रमोद उपाध्याय, कौशल सारस्वत, आकाश शर्मा, अमित शर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। संचालन जिलाध्यक्ष गजेंद्र पाण्डेय ने किया।

 

संबंधित समाचार