Kanpur में रफ्तार और नशेबाजी बनी काल, अलग-अलग सड़क हादसों में नौ लोगों ने गंवाई जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। होली कुछ परिवारों के लिए काल बन गई। तेज रफ्तार और नशेबाजी में शहर के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में नौ लोगों की मौत हो गई। हादसे में मौत की सूचना पर परिवारों में चीखपुकार मच गई। मरने वालों में सात युवा दो वृद्ध शामिल हैं। पुलिस हादसे के बाद जांच में जुट गई है। पोस्टमार्टम हाउस में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमी रही।

पहला हादसा-1 : अपाचे बाइक सवार की टक्कर से एक की मौत दूसरे भाई की हालत नाजुक

गोविंद नगर के जेपी कालोनी निवासी 57 वर्षीय हरजीत सिंह लोडर चालक थे। शुक्रवार शाम वह अपने भाई सतनाम सिंह के साथ फजलगंज चौराहे के पास सीएनजी स्टेशन के पास पहुंचे थे। यहां से वह डिवाइडर से कट से होते हुए दाहिनी मुड़ रहे थे, इसी दौरान सामने से आ रहे तेज रफ्तार अपाचे सवार बाइक सवारों ने टक्कर मार दी। इससे दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने परिजनों को सूचना कर हैलट अस्पताल पहुंचाया। जहां हरजीत सिंह की मौत हो गई वहीं दूसरे भाई की हालत नाजुक बनी हुई है। बेटे इंदरजीत ने बताया कि मां की पहले मौत हो चुकी है। फजलगंज पुलिस अपाचे वालों का पता लगा रही है। 

दूसरा हादसा-2 : तेज रफ्तार कार सवार ने पैदल युवक को कुचल दिया

महाराजपुर थानाक्षेत्र के मजरा अनियापुर फुफवार राजथोक निवासी 40 वर्षीय ओमकार बिजली मिस्त्री था। छोटे भाई विश्वनाथ ने बताया कि होली के दिन शाम को वह अनियापुर से घर की ओर पैदल जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार कार सवार ने पीछे से टक्कर मारी और भाग निकला। हादसा देख लोगों ने शोर मचाया और कुछ दूर तक पीछा किया लेकिन वह भाग निकला। आसपास के लोग उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे में पत्नी ममता, बच्चे नंदनी और सौरभ का रो-रोकर बुरा हाल था। 

तीसरा हादसा-3 : ई-रिक्शा चालक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

ग्वालटोली थानाक्षेत्र के अहिराना निवासी 18 वर्षीय अमित उर्फ आशीष ई-रिक्शा चालक था। परिजनों ने बताया कि वह होली की रात में रिक्शा लेकर टाटमिल गया था। वहां किसी अज्ञात वाहन ने चौराहे के पास टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद उसे हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बड़ा भाई अनिया और बहन सुमन है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी खंगालने में जुट गई है। 

चौथा हादसा :  पेड़ से टकराई कार, स्टेयरिंग घुसने से युवक की मौत

कानपुर देहात के नवीपुर निवासी 37 वर्षीय नीरज कुमार होली के दिन दोस्तों के साथ बिल्हौर कार से जा रहे थे, इसी दौरान कार अनियंत्रित होकर सीधे पेड़ में घुस गई। हादसे में अन्य लोग जख्मी हो गए। वहीं गाड़ी की स्टेयरिंग नीरज के छाती में घुस गई। हादसे में नीरज की मौके पर ही मौत हो गई। राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने जांच कर पास मिले मोबाइल और अन्य दस्तावेजों से परिवार को सूचना दी, तो कोहराम मच गया। पत्नी ज्योतिसना, एक बेटी व बेटे का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है, कि बिल्हौर रोड पर उल्टी दिशा में ट्रक भगाता चला आ रहा था उससे बचने के लिए गलत दिशा में कार को काट दिया और हादसे के शिकार हो गए। 

पांचवां हादसा : बिजली के पोल से टकाराए बाइक सवार की एक मौत दूसरा गंभीर 

घाटमपुर थानाक्षेत्र के जहानाबाद रोड पर होली के दिन दर्दनाक हुआ। घाटमपुर के शिवपुरी पश्चिमी निवासी 30 वर्षीय सुमित और उसका साथी परास गांव निवासी 23 वर्षीय अंकित बाइक से ससुराल जा रहे थे। मुगल रोड पर एक ट्रक से बचने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित हो गई। बाइक सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने पास के अस्पताल पहुंचाया। जहां से दोनों की हालत नाजुक देखते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान सुमित की मौत हो गई। वहीं दूसरी की हालत नाजुक बनी हुई है। 

छठवां हादसा : अचानक कुत्ता आने से मारी ब्रेक, फिसलने से चली गई युवक की जान 

कल्याणपुर थानाक्षेत्र के क्लायणपुर खुर्द निवासी 32 वर्षीय अवनीश अग्निहोत्री आईस्क्रीम फैक्ट्री में एरिया सेल्स मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। वह राहुल और सौरभ मे तीसरे नंबर के थे। परिजनों ने बताया कि दोस्त की बर्थडे पार्टी से वह घर लौट रहे थे, इसी दौरान अचानक सामने कुत्ता आ जाने के कारण ब्रेक लगानी पड़ गई। इससे उनकी बाइक फिसल गई और काफी दूर तक घिसटते चले गए। हादसे में सिर में चोट लगने के कारण उनकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पास के प्राइवेट अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

सातवां हादसा : ट्रक की टक्कर से चचेरे भाइयों की मौत 

चकेरी थानाक्षेत्र में रामादेवी फ्लाईओवर पर होली के दिन तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार चचेरे भाइयों की मौत हो गई। जिससे परिवारों में कोहराम मच गया। कानपुर देहात के अकबरपुर हजारी पटवा निवासी राकेश पासवान का 18 वर्षीय पुत्र कोमल रनिया स्थित एक फैक्ट्री में काम करता था। परिजनों ने बताया कि वह अपने चचेरे भाई मिथुन की बेटी की ससुराल चचेरे भाई 20 वर्षीय शशी कपूर के साथ फतेहपुर जा रहे थे। अभी वह लोग रामादेवी फ्लाईओवर पर पहुंचे ही थे, कि तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस के अनुसार हादसे के बाद दोनों को कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कोमल की मौत हो गई। वहीं शशी की हालत बिगड़ते हैलट रेफर कर दिया गया। यहां पहुंचने के दो घंटे बाद उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे में मौत के बाद कोमल की मां सीमा, बहन प्रिया व नंदू का रो-रोकर बुरा हाल था। 

आठवां हादसा : बाइक से गिरकर वृद्धा की गई जान 

गोविंद नगर थानाक्षेत्र के कच्ची बस्ती की रहने वाली 60 वर्षीय माधेई अपने बेटे रामविलास के साथ बाइक से बिठूर जा रही थी, तभी रास्ते में ऊबड़खाबड़ सड़क होने के कारण उछलकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों की मदद से उन्हे परिजन अपने साथ ले आए और गोविंद नगर के एक अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। परिजनों ने बताया कि उनके पति की मौत हो चुकी है। 

यह भी पढ़ें- Auraiya में यमुना नदी में नहाते समय युवक डूबा: अंतिम संस्कार में शामिल होने गया था, सर्च ऑपरेशन जारी

 

संबंधित समाचार