महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में झील में डूबने से पांच लोगों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

चंद्रपुर। महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल घोडाझरी झील में शनिवार को पिकनिक मनाने के दौरान पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह हादसा तब हुआ जब वे गलती से नागभीड तहसील स्थित झील के गहरे हिस्से में चले गए थे। 

पुलिस ने बताया कि घटना का पता तब चला जब एक व्यक्ति किसी तरह से बचकर झील से बाहर आया और उसने अन्य लोगों को बचाने के लिए शोर मचाया। पुलिस ने बताया कि व्यापक तलाशी अभियान के बाद जनक किशोर गावंडे (24), उसके भाई यश (23), अनिकेत यशवंत गावंडे (28), तेजस बालाजी गावंडे (24) और तेजस संजय ठाकरे (16) के शव झील से बाहर निकाले गए। यह झील प्रकृति के प्रेमियों, पक्षी प्रेमियों और पिकनिक मनाने वाले लोगों के बीच लोकप्रिय है।

ये भी पढ़ें- कौन है आगरा से गिरफ्तार ISI एजेंट रवींद्र कुमार ? जानें पूरी कहानी की कैसे हुआ पाकिस्तान का शिकार

संबंधित समाचार