मुरादाबाद के किशोर की हरियाणा में गला रेत कर हत्या, 4 गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मस्जिद से हो गया था गायब, हत्या के बाद झाड़ियों में फेंक दिया था शव 

भोजपुर (मुरादाबाद), अमृत विचार : थाना क्षेत्र के गांव सिरसवां दोराहा निवासी फर्नीचर व्यापारी के 16वर्षीय पुत्र की हरियाणा के फरीदाबाद में पांच हत्यारों ने गला रेत कर हत्या कर दी। पुलिस ने चार हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया। पांचवें फरार हत्यारे की गिरफ्तारी को सी आई टीम दबिश डाल रही है। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव को अपने पैतृक गांव लेकर आ गये हैं। किशोर की हत्या से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
 
थाना क्षेत्र के गांव सिरसवां दोराहा निवासी फर्नीचर व्यापारी मोहम्मद इरफान मंसूरी पुत्र भूरा अपनी पत्नी नरगिस, बेटे मोहम्मद फैजान, तीन बेटियों आरिफा (18), अलशिफा नूर (16) और अफीफा नूर (13) के साथ हरियाणा के फरीदाबाद जिले के बड़खल गांव में वर्ष 2007 से रहकर फर्नीचर का काम कर रहा है। उनके साथ गांव का ही मोहम्मद फारूख भी पड़ोस में अपने परिवार के साथ रहते हैं।‌ जुम्मे की नमाज अदा करने मोहम्मद इरफ, मोहम्मद फारुख और फैजान मस्जिद को आ गये। अचानक दोपहर एक बजकर 21 मिनट पर फैजान बिना नमाज पढ़े मस्जिद से बाहर निकल आया और देर रात तक घर नहीं लौटा।

परिजन नमाज के बाद से उसकी तलाश करते रहे। पुलिस को भी किशोर के गायब होने की सूचना कर दी। शनिवार की सुबह फैजान का शव अरावली की पहाड़ियों की झाड़ियों में पड़ा मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हत्या का खुलासा करने के लिए सीआई को लगाया गया। उन्होंने बालक की हत्या में शामिल चार नवयुवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो हत्या का खुलासा हो गया। एक हत्यारोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

ये भी पढ़ें - मुरादाबाद: वीडियो वायरल...होली पर गले नहीं मिले तो भाजपा नेता को मारी गोली, बिजली कर्मचारी भी घायल

संबंधित समाचार