होली पर हादसा और आत्महत्या, पांच घरों में पसरा मातम

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : होली की खुशियां मातम में बदल गईं। होली से पहले और होली के दिन पांच लोगों की मौत हो गई। एक युवक की बरेली रोड पर हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के कर्मी का शव सरकारी आवास में लटका मिला। वह हरियाणा के भिवानी जिले के रहने वाला था। इसी तरह एक और ने फांसी लगा ली। जबकि एक अन्य ने जहर खा लिया। पांचवें मामले में भी युवक की मौत हुई। पुलिस कारणों की जांच कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए हैं। 

फंदे पर लटका मिला ट्रेनर, कमरे में ढेर सारे खत

अमृत विचार, हल्द्वानी : काठगोदाम थानाक्षेत्र में राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान है। पुलिस के मुताबिक हरियाणा के भिवानी निवासी 31 वर्षीय अमित कुमार पुत्र सुभाष चंद्र ट्रेनर के रूप में यहां नौकरी करते थे और इसी संस्थान में बने सरकारी आवास में रहते थे। शुक्रवार को वह कमरे से बाहर नहीं निकले तो पुलिस को सूचना दी गई। इस पर काठगोदाम थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट टीम के संग मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो अमित फंदे पर लटका था। फंदे से उतारकर उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट ने बताया कि कमरे में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मजिस्ट्रेट की निगरानी में वीडियोग्राफी कराई गई। तलाशी लेने पर अमित की एक डायरी से कई सारे खत मिले हैं। ये खत किसके हैं, जांच कराई जा रही है। हेंडराइटिंग की फारेंसिक जांच कराई जाएगी।

संबंधित समाचार