यात्रीगण कृपया ध्यान दें! लखनऊ मेमू, प्रतापगढ़ इंटरसिटी, झांसी, रायबरेली समेत कई ट्रेनें निरस्त, ये भी ट्रेनें नहीं चलेगी, इनका बदलेगा रूट

कानपुर, अमृत विचार। रेल प्रशासन ने लखनऊ मंडल में ब्रिज संख्या 110 में कार्य के चलते मेगा ब्लाक लेने की घोषणा की है। ऐसे में प्रतापगढ़ इंटरसिटी, झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी जबकि कई ट्रेनों का रूट भी डायवर्जन किया जाएगा। ये जानकारी उत्तर मध्य जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने दी।
ये गाड़ियां निरस्त रहेंगी
॰ गाड़ी संख्या 14123/14124 प्रतापगढ़-कानपुर इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी। 14124 कानपुर सेंट्रल स्टेशन से कानपुर 19 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त है।
॰ गाड़ी संख्या 11109 झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 19 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 1110 लखनऊ-झांसी इंटरसिटी 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त रहेगी।
॰ गाड़ी संख्या 51813 (01823) झांसी से लखनऊ जबकि 51814 (01824) लखनऊ-झांसी 20 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 54101 (04101) प्रयागराज संगम से कानपुर अनवरगंज एवं 54102 (04102) 20 मार्च से
30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
॰ गाड़ी संख्या 54153 (04153)/54154 (04154) रायबरेली-कानपुर अप डाउन दोनों 20 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। गाड़ी संख्या 54325 (04327)/ 54326 (04328) सीतापुर सिटी कानपुर अप डाउन 21 मार्च से 1 मई तक निरस्त।
॰ गाड़ी संख्या 54335/54336 बालामऊ कानपुर अप डाउन दोनों 20 मार्च से 30 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।
॰ गाड़ी संख्या 55345/55346 लखनऊ-कासगंज पैसेंजर 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त।
॰ गाड़ी संख्या 64203/64204 कानपुर लखनऊ मेमू 20 मार्च से 1 मई तक निरस्त।
ये गाड़ियां कानपुर सेंट्रल स्टेशन से चलेंगी
॰ गाड़ी संख्या 11407/11408 लखनऊ पुणे एक्सप्रेस 18,25 मार्च, 1,8,15,22 अप्रैल को कानपुर सेंट्रल से चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 22121/22122 लोकमान्य-लखनऊ एसी ट्रेन 22, 29 मार्च, 5,12,19,26 अप्रैल को कानपुर से चलेगी।
कानपुर काठगोदाम गरीब रथ लखनऊ से चलेगी
गाड़ी संख्या 12209/12210 कानपुर सेंट्रल स्टेशन से काठगोदाम गरीब रथ 24,25,31 मार्च, 1,7,8,14,15,21,22,28 व 29 अप्रैल को लखनऊ से चलेगी।
स्वर्ण शताब्दी समेत ये ट्रेनें कानपुर नहीं आएंगी
॰ गाड़ी संख्या 12571/12591 गोरखपुर-आनंद विहार लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद के बजाए लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 22539 मऊ आनंद विहार टर्मिनल कानपुर नहीं आएगी, लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 22411/22412 नाहर लगुन-आनंद विहार कानपुर के बजाए लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 12003 लखनऊ-नई दिल्ली स्वर्णशताब्दी एक्सप्रेस कानपुर के बजाए लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 15025/15026 मऊ आनंद विहार टर्मिनल कानपुर के बजाए लखनऊ, मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 15557 दरभंगा-आनंद विहार, 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-मुरादाबाद, गाजियाबाद होकर चलेगी।
॰ गाड़ी संख्या 19410 गोरखपुर साबरमती एक्सप्रेस, 12569 दरभंगा नई दिल्ली एक्सप्रेस, कानपुर के बजाए बुढ़वल, सीतापुर सिटी, शाहजहांपुर, कासगंज होकर चलेगी।