पीलीभीत में गेहूं खरीद की शुरुआत, केंद्र प्रभारियों को दिए पंजीकरण के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार: जनपद में पूर्व में स्थगित की गई गेहूं की सरकारी खरीद अब सोमवार से से शुरू होने जा रही है। इसको लेकर खाद्य एवं रसद विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। जिले में 138 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद करने की तैयारी है। डिप्टी आरएमओ ने सभी केंद्र प्रभारियों को किसानों का पंजीकरण कराने के लिए दिशा-निर्देश दिए हैं।

शासन के निर्देश पर जनपद में पहली मार्च से गेहूं खरीद शुरू करने की बात कही गई थी। इसको लेकर तैयारियां भी की गई, मगर रात में गेहूं खरीद स्थगित कर दी गई थी। इधर अब शासन के निर्देश पर सोमवार से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने जा रही है। इसको लेकर जिले भर में 07 क्रय एजेंसियों के 138 क्रय केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं। जबकि गत वर्ष 145 क्रय केंद्रों के माध्यम से गेहूं खरीद की गई थी।

यह दीगर बात है कि जनपद में गेहूं की फसल पकने में अभी वक्त लगेगा। अफसरों का मानना है कि गेहूं खरीद इस महीने के अंत में या फिर अप्रैल के पहले सप्ताह से शुरू हो सकेगी। फिलहाल शासन के निर्देशानुसार गेहूं खरीद को लेकर क्रय केंद्रों के लिए केंद्र प्रभारियों की नियुक्ति कर दी गई है। पॉश मशीनों का भी वितरण किया जा रहा है। गेहूं की आवक से पूर्व केंद्र प्रभारियों को किसानों से संपर्क करने के लिए निर्देश दिए हैं।

पिछले सीजन में 2111.85 एमटी हुई थी गेहूं खरीद
विभागीय अफसरों के मुताबिक जनपद में 1.41 लाख हेक्टेयर जमीन पर गेहूं की बुवाई हुई थी। इससे लगभग 6,47,504 मीट्रिक टन गेहूं के पैदावार होने का अनुमान है। डिप्टी आरएमओ विजय कुमार शुक्ल ने बताया कि गेहूं खरीद का पिछली वर्ष 308000 मीट्रिक टन खरीद का लक्ष्य रखा गया था। जिसके सापेक्ष 2111.85 मीट्रिक टन गेहूं खरीदा गया था। हालांकि इस बार अभी शासन से कोई लक्ष्य नहीं आया है।

इधर गेहूं के समर्थन मूल्य में भी गत वर्ष की अपेक्षा बढ़ोत्तरी की गई है। इस बार गेहूं का समर्थन मूल्य 2425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। पिछले सीजन में समर्थन मूल्य 2275 रुपये क्विंटल था। इस बार 150 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। इधर अब तक 15 हजार से अधिक किसान गेहूं बिक्री को लेकर पंजीकरण करवा चुके हैं।

जनपद में इतने क्रय केंद्रों पर होगी खरीद

एजेंसी/क्रय केंद्रों की संख्या
खाद्य विभाग/29
पीसीएफ/28
यूपीएसएस/28
पीसीयू/33
नैफेड/04
एफसीआई/12
एनसीसीएफ/04

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: पीटीआर में लकड़ी तस्करी का पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

संबंधित समाचार