पीलीभीत टाइगर रिजर्व में विदेशी सैलानियों का बढ़ा उत्साह, दो बार बाघ देखा

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

पीलीभीत, अमृत विचार। कनाडा से आए सैलानियों को पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सफारी के दौरान दो बार बाघ दिखा। बाघ और जंगल की खूबसूरती देख कैनेडियन परिवार खासा उत्साहित दिखा। इस दौरान उन्होंने टाइगर रिजर्व की तारीफ करते हुए अन्य लोगों से भी पीटीआर आने की बात कही।

पीलीभीत टाइगर रिजर्व बाघों को लेकर देश-दुनिया में मशहूर होता जा रहा है। वर्तमान पर्यटन सत्र में पिछले सभी पर्यटन सत्रों की अपेक्षा विदेशी सैलानियों की संख्या में खासा इजाफा हो रहा है। पिछले माह यहां 131 विदेशी सैलानियों ने जंगल सफारी के साथ चूका बीच आदि का आनंद लिया था।

इधर कनाडा के वैंकूवर शहर से आए सैलानियों ने स्थानीय रिश्तेदारों के साथ पीलीभीत टाइगर रिजर्व में सैर की। इसमें शामिल डॉ. सुलखन सिंह मान, देवेंद्र कौर और उनकी पुत्री रैनी को सफारी के दौरान अलग-अलग स्थानों पर दो बार बाघ के दीदार हुए। एक ही दिन में दो बार बाघ दिखने पर सैलानी खासे उत्साहित दिखे।

इन सैलानियों ने बताया कि उन्होंने पीलीभीत टाइगर रिजर्व बारे में सोशल मीडिया पर जो पढ़ा था, यहां आकर उससे भी अधिक मनमोहक दृश्य देखने को मिले। चूका बीच पर तो यह अहसास हो रहा था कि जैसे हम वैंकूवर के ही किसी बीच पर हैं।

ये भी पढ़ें- पीलीभीत में यूपी बोर्ड की कॉपियों का मूल्यांकन 19 मार्च से शुरू, 1021 परीक्षक करेंगे जांच

संबंधित समाचार