शाहजहांपुर: महिला डॉक्टर से मांगी 50 हजार की रगंदारी, विरोध करने पर तोड़े कार के शीशे और कर दी फायरिंग

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: शहर में बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला डॉक्टर के कार के शीशे तोड़ दिए और फायरिंग करते हुए भाग गए। आरोप है कि बदमाशों ने महिला डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं।

चौक कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला राधे कुंज कॉलोनी निवासी डॉ. दीपिका अग्रवाल ने शनिवार की रात 8 बजे कार घर के बाहर खड़ी कर दी। रात में 9 बजे बाइक पर दो बदमाश आए और कार के शीशे तोड़ने लगे। आवाज सुनकर डॉक्टर और उनका परिवार घर के बाहर आया। आरोप है कि बदमाशों ने डॉक्टर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी। रंगदारी नहीं देने पर बदमाश डॉक्टर और उसके परिजनों को गाली देने लगे। 

विरोध करने पर बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर किए और उनके बच्चों को उठा ले जाने की धमकी दी। शोर होने पर बदमाश फायर करते हुए बाइक से भाग गए। दोनों आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक राजीव तोमर ने डॉक्टर से जानकारी की। पीड़िता ने अज्ञात लोगों के खिलाफ थाने पर तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी

संबंधित समाचार