शाहजहांपुर: त्योहार की छुट्टियां खत्म, यात्रियों को वापसी के लिए झेलनी पड़ रही परेशानी

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार: होली का त्योहार बीतने के बाद अब वापसी को लेकर मारामारी है। जिले में तमाम लोग दिल्ली-लखनऊ सहित देश के विभिन्न हिस्सों से आए हुए थे, जो अब वापस जा रहे हैं। ऐसे में बस से लेकर ट्रेन सब में सीट को लेकर मशक्कत करनी पड़ रही है।

रंगों के त्योहार को लेकर ट्रेनों में रिजर्वेशन दो महीने पहले होने शुरू हो गए थे। त्योहार नजदीक आने पर पर्याप्त भीड़ नहीं उमड़ी। होली के निपटने के बाद रविवार को लखनऊ रूट पर जाने वालों की भीड़ रही। दोपहर साढ़े 12 बजे त्रिवेणी एक्सप्रेस आई तो सीट घेरने को यात्री उमड़ पड़े। गेट से जगह नहीं मिलने पर बच्चों को आपातकालीन खिड़की से प्रवेश कराया।

जनरल टिकट के साथ ही आरक्षण वाले भी काफी यात्री सवार हुए। अप लाइन यानी दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में अधिक भीड़ नहीं थी। दूसरी ओर परिवहन निगम की झोली अभी तक त्योहार पर भर नहीं सकी है। त्योहार पर आने वालों की भीड़ कम रही। ऐसे में जाने वालों से उम्मीद के चलते तैयारी शुरू कर दी गई। डिपो प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि परेवा होने के चलते अधिक यात्री सफर करने नहीं आए हैं। भीड़ काफी बढ़ी हुई है।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर स्वास्थ्य विभाग में घोटाले की परतें खुली, पूर्व अधिकारियों की बढ़ी मुश्किलें

संबंधित समाचार