Kanpur: गर्मी बढ़ते ही शहर में सताने लगी बिजली, पांच जगह फॉल्ट, घंटों तक गुल रही बिजली

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। शहर में तापमान बढ़ते ही बिजली के फाल्ट भी बढ़ने लगे हैं। रविवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिगी सेल्सियम और न्यूनतम तापमान 18.4 डिग्री सेल्सियम रहा। तापमान बढ़ने की वजह से बिजली के उपकरणों पर लोड बढ़ा तो पांच जगहों पर फाल्ट हो गया, जिसकी वजह से संबंधित क्षेत्रों की बिजली दो से तीन घंटे तक गुल रही।

साइकिल मार्केट उपकेंद्र से जुड़े बेकनगंज व दादा मियां फीडर की बिजली 11 केवी डिस्क क्षतिग्रस्त होने के कारण सुबह करीब नौ बजे गुल हो गई, जो दोपहर में 12 बजकर 30 मिनट पर आई। आरपीएस ओल्ड के जीवन ज्योति, मकबरा व यूपीएफसी फीडर की बिजली इनकमर नंबर एक में फॉल्ट होने की वजह से बिजली दोपहर तीन बजे चली गई, जो शाम को पांच बजे के बाद आई। इस वजह से सूटरगंज, ग्वालटोली, लाल इमली व रूपम फीडर की बिजली भी दो घंटे नदारद रही। उद्योग कुंज उपकेंद्र के कैनाल व ईस्ट फीडर की बिजली पॉवर ट्रांसफार्मर के एचटी फ्यूज क्षतिग्रस्त हो जाने से रात करीब 12 बजे गुल हो गई। रात को बिजली नहीं आने पर गर्मी से परेशान होकर लोगों ने केस्को में शिकायत की, तब जाकर बिजली देर रात तीन बजे तक आ सकी। 

इसके अलावा एचटी लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण रतनलाल नगर और गोपाला फीडर की बिजली दोपहर दो बजे से लेकर शाम चार बजे तक गुल रही। इधर, अंबेडकरपुरम उपकेंद्र के झंडा पार्क फीडर से जुड़े घर व दुकानों की बिजली 11 केवी आउटडोर केबिल बॉक्स में फॉल्ट होने से सुबह आठ बजे चली गई, जो सुबह 11 बजे तक आई। इसके अलावा अनुरक्षण कार्य की वजह से दादा नगर उपकेंद्र के 11केवी मेन 207 फीडर की बिजली सुबह साढ़े नौ बजे से दोपहर ढ़ाई बजे तक और पेड़ छंटाई के कारण कानपुर शितालय फीडर की बिजली दोपहर में एक घंटा नहीं रही। केस्को मीडिया प्रभारी देवेंद्र वर्मा ने बताया कि कार्य पूरा होने के बाद आपूर्ति बहाल की गई।

यह भी पढ़ें- Kanpur: भाजपा ने शुरू की आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी, जिलाध्यक्षों की सूची में दिखाया जातीय संतुलन

 

संबंधित समाचार