अयोध्या में रामजन्मोत्सव की तैयारी चरम पर, जानें क्या होगा खास? 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अयोध्या। अयोध्या में भव्य और दिव्य मंदिर में विराजमान रामलला का जन्मोत्सव मनाने की तैयारी जोर शोर से की जा रही है। रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चम्पत राय ने सोमवार को यहां बताया कि रामजन्मोत्सव मनाने के लिये रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। 

चैत्र शुक्ल नवमी संवत् 2081 यानी छह अप्रैल को रामलला का अभिषेक प्रात: साढ़े नौ बजे शुरु होकर साढ़े दस बजे तक चलेगा। प्रात: 10:30 बजे से दस मिनट तक रामलला पर पर्दा रहेगा जबकि 1040 से 11:45 बजे तक रामलला का श्रृंगार होगा जिसमें पर्दा खुला रहेगा। प्रात: 11:45 बजे रामलला का भोग लगेगा। 

ट्रस्ट के महामंत्री ने बताया कि रामलला का जन्मोत्सव अपरान्ह 12 बजे मनाया जायेगा। आरती व सूर्यतिलक भुवन भास्कर सूर्य की किरणें रामलला के ललाट को प्रकाशित करेंगी, अर्थात् सूर्यनारायण अपने कुल में जन्म ले रहे रामलला को तिलक लगायेंगे। जन्मोत्सव कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जायेगा। 

इस दौरान मंदिर परिसर में बाल्मीकि रामायण और रामचरितमानस के पाठ भी होंगे, जबकि दुर्गा सप्तशती के 1 लाख मंत्रों की आहुति दी जाएगी। राम जन्मभूमि की यज्ञशाला में विशेष यज्ञ भी चलाया जाएगा। राम मंदिर ट्रस्ट ने इस आयोजन को लेकर व्यापक तैयारी की है और श्रद्धालुओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित किया है।

ये भी पढ़ें- अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य जून तक पूरा होने के आसार 

संबंधित समाचार