‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़े प्रधानमंत्री मोदी, जानें पोस्ट में ट्रंप को क्यों लिखा- मेरे मित्र आपका धन्यवाद

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को ‘ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप’ के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया मंच ‘ट्रुथ सोशल’ से जुड़ गए। मोदी ‘ट्रुथ सोशल’ से ऐसे दिन जुड़े, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लेक्स फ्रीडमैन के साथ उनके (मोदी के) पॉडकास्ट को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर साझा किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मंच पर अपने पहले पोस्ट में लिखा, ‘‘ट्रुथ सोशल पर आकर बहुत प्रसन्न हूं। यहां सभी उत्साही लोगों से चर्चा करने और आने वाले समय में सार्थक संवाद में शामिल होने के लिए उत्सुक हूं।’’ 

प्रधानमंत्री ने एक अन्य पोस्ट में फ्रीडमैन के साथ उनकी बातचीत को साझा करने के लिए ट्रंप को धन्यवाद दिया। मोदी ने कहा, ‘‘मेरे मित्र, राष्ट्रपति ट्रंप, आपका धन्यवाद। मैंने कई विषयों को शामिल किया है, जिनमें अपनी जीवन यात्रा, भारत के सभ्यतागत दृष्टिकोण, वैश्विक मुद्दे और बहुत कुछ है।’’ रविवार को जारी पॉडकास्ट में मोदी ने ट्रंप के साहस और देशभक्ति की प्रशंसा की और कहा कि भारत और अमेरिका दोनों की ओर से अपनाई गई "राष्ट्र प्रथम" नीति एक स्वाभाविक तालमेल को बढ़ावा देती है।

ये भी पढ़ें- कातिल मां : बेटे की थी हरसत, पैदा हो गई बेटी, 17 दिन बाद बच्ची को पानी की टंकी में फेंक ले ली जान...

संबंधित समाचार