Hathras News : भूगोल के प्रोफेसर की अश्लील क्लास, 59 छात्राओं के साथ शूट किए ऐसे वीडियो...पोर्न साइट्स पर अपलोड

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

PC Bagla College News: "हाथरस के पीसी बागला डिग्री कॉलेज में भूगोल का प्रोफेसर रजनीश कुमार दरिंदा है। पिछले 20 साल से छात्राओं का यौन उत्पीड़न करता आ रहा। परीक्षा में पास कराने तो किसी को नौकरी का झांसा देकर गंदी हरकत करता है। अपने ही मोबाइल से छात्राओं की अश्लील वीडियो रिकॉर्ड करके, उन्हें पोर्न साइट्स पर अपलोड करता है। " एक गुमनाम पीड़ित छात्रा की शिकायत पर जांच आगे बढ़ी, तो हकीकत जानकर सभी जिम्मेदारों के पैरों तले की जमीन खिसक गई। 

पीसी बागला डिग्री कॉलेज के इस केस ने समूचे उत्तर प्रदेश में खलबली मचा दी है। छात्राओं की सुरक्षा और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की मुहिम के बीच एक शिक्षण संस्थान में किस तरह से छात्राओं को निशाना बनाया गया। इस सच्चाई ने हाथरस के आम लोगों को झकझोर दिया है। जांच के आधार पर अब तक जो तथ्य सामने आए हैं-उनसे पता चलता है कि प्रोफेसर ने कोई 59 वीडियो रिकॉर्ड किए थे। एक अनाम छात्रा ने अपने शिकायत में कहा कि प्रोफेसर रजनीश कुमार यहां कोई 20 साल से तैनात है और इस दरम्यान उसने ना-जाने कितनी लड़कियों की जिंदगी तबाह की होगी। 

छात्रा की शिकायत पर महिला आयोग ने संज्ञान लिया। डीएम ने यहां जांच कराई तो इस घिनौने खेल से पर्दा उठ सका। बहरहाल, पूरे प्रकरण की गहनता से जांच जारी है। हालांकि शिकायत और बयान दर्ज कराने के लिए पीड़ित छात्राएं सामने आने से कतरा रही हैं। बताते हैं कि इसमें कुछ ऐसी छात्राएं भी हैं जिनकी शादी हो चुकी है। वे इस झंझट में पड़ने से बच रही हैं। छात्रा ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक को अपनी शिकायत भेजी। पीड़िता का आरोप है कि प्रोफेसर रजनीश के खिलाफ उसके पास ठोस सबूत हैं। उसके वीडियो और फोटो भी हैं। हालांकि प्रोफेसर रजनीश ने किन-किन छात्राओं के वीडियो पोर्न साइट्स पर अपलोड किए। उनकी जानकारी भी जुटाई जा रही है। 

प्रोफेसर रजनीश का घिनौना किरदार सामने आने के बाद प्रबंधन ने उसे कॉलेज से सस्पेंड कर दिया है। उधर, पुलिस-प्रशासन और साइबर टीमें इस हाईप्रोफाइल प्रकरण की जांच में जुटे हैं। प्रोफेसर के मोबाइल से कोई 59 वीडियो वायरल हो चुकी हैं और जो अब पब्लिक डोमेन में बताई जा रही हैं। कॉलेज के प्राचार्य महावीर सिंह छौंकर के मुताबिक भूगोल के विभागाध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार पर गंभीर आरोप हैं। उन्हें सस्पेंड कर दिया गया है। रजनीश पर थाना हाथरस गेट पर मुकदमा दर्ज है। निलंबन के दरम्यान वह सुबह दस से शाम चार बजे तक प्राचार्य द्वारा निर्धारित स्थान पर उपलब्ध रहेंगे। कॉलेज प्रबंधन की अनुमति के बिना शहर से बाहर नहीं जा सकेंगे।

यह भी पढ़ें- Ayodhya News : बोले पीड़ित - अब तो सरयू मैया ही रहम करें, तभी बचेंगे :16 दिनों से लगी है कटान, अभी तक बचाव न राहत

संबंधित समाचार