लखीमपुर खीरी: गिरधरपुर में करंट लगने से महिला की मौत, प्लग सॉकेट लगाते समय हुआ हादसा

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

बांकेगंज, अमृत विचार। मैलानी थाना क्षेत्र के बांकेगंज पुलिस चौकी अंतर्गत ग्रंट नंबर 11 के गिरधरपुर गांव में दोपहर 12.30 बजे पंखे का प्लग सॉकेट में लगा रही अनीता देवी (45) की करंट लगने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

पुलिस को दी सूचना में पति प्रदीप ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे उनकी पत्नी अनीता देवी बिजली बोर्ड में पंखे का प्लग लगा रही थी। करंट उसके दाहिने हाथ में उतर आया, जिससे वह जमीन पर गिर पड़ी। घर पर मौजूद लोगों की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भी इकट्ठे हो गए। परिवार के लोग उसे बांकेगंज सीएचसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इससे पति और पुत्रों के आंखों से आंसू निकलने लगे। वह उसे लेकर अपने गांव गिरधरपुर गए। मायके पक्ष के लोग भी गांव में आ गए। बांकेगंज चौकी इंचार्ज संतोष तिवारी भी अपने सहयोगियों के साथ गिरधरपुर गांव गए परिजनों को समझाया तथा अनीता देवी के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भिजवा दिया। मृतका अनीता देवी के तीन अविवाहित बेटे हैं।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: लोको पायलट बनकर युवती को फंसाया, शादी के बाद ठगे चार लाख रुपये

संबंधित समाचार