अमरोहा : शरारती तत्वों ने खंडित की चामुंडा मंदिर की प्रतिमा, हिंदू समाज में रोष

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा के रहरा थाना क्षेत्र के गांव बरतौरा में शुक्रवार की देर रात की वारदात

रहरा, अमृत विचार। शरारती तत्वों ने शुक्रवार क रात गांव के एक छोर पर स्थित चामुंडा देवी के मंदिर से एक मूर्ति खंडित कर दी तथा दो मूर्तियां चोरी कर ली गईं। ग्रामीणों को शनिवार की सुबह होने पर घटना का पता लगा तो उनमें आक्रोश फैल गया। सैकड़ों ग्रामीणों ने एकत्र होकर हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर मामले में कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देकर ग्रामीणों को शांत किया।

यह मामला रहरा थाना क्षेत्र के गांव बरतौरा का है। गांव के एक छोर पर चामुंडा देवी का प्राचीन मंदिर बना हुआ है। शरारती तत्वों ने शुक्रवार की रात में चामुंडा देवी के मंदिर में घुसकर दो मूर्तियां चोरी कर लीं तथा एक मूर्ति को खंडित कर दिया। शनिवार सुबह जैसे ही कुछ ग्रामीण वहां पूजा करने पहुंचे तो देखा कि मंदिर के अंदर से दो मूर्तियां गायब हैं तथा एक मूर्ति खंडित पड़ी हुई है। उन्होंने गांव के अन्य लोगों को मामले की सूचना दी। मामला आस्था से जुड़ा होने के कारण आनन-फानन में सैकड़ों ग्रामीण वहां इकट्ठा हो गए तथा प्रदर्शन करने लगे। सूचना मिलने पर थाना अध्यक्ष रहरा अलका चौधरी तथा उसके बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी दीप कुमार पंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने ग्रामीणों को समझाकर शांत करने के बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। सीओ हसनपुर ने बताया कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा चामुंडा मंदिर से मूर्ति गायब और खंडित करने का मामला सामने आया है। मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढे़ं : अमरोहा : अध्यापक साथी प्रताड़ित करते हैं...व्यायाम शिक्षक ने बीआरसी केंद्र पहुंचकर खाया जहर

संबंधित समाचार