लखनऊः ‘कुकरैल नाइट सफारी और एडवेंचर पार्क’ का निर्माण कार्य अप्रैल से होगा शुरू, करोड़ों का बजट जारी

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचारः उत्तर प्रदेश सरकार राजधानी लखनऊ में ‘कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क’ के निर्माण व विकास से जुड़े कार्यों की शुरुआत अगले महीने करेगी। एक बयान में कहा गया है कि 'कुकरैल नाइट सफारी व एडवेंचर पार्क' परियोजना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना है और इसे दो चरणों में विकसित किया जाएगा। बयान के अनुसार इसका कुल बजट 1,500 करोड़ रुपये से अधिक होगा। बयान में कहा गया है कि 631 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत वाला पहला चरण अप्रैल में शुरू होगा और इसके 24 महीने में पूरा होने की उम्मीद है। 

बयान के अनुसार कुकरैल वन के 34.59 लाख वर्ग मीटर (855.07 एकड़) क्षेत्र में फैले इस ‘नाइट सफारी’ में जानवरों के 38 बाड़े होंगे। इनमें शेर, बाघ, तेंदुए, भालू, हिरण और विभिन्न सरीसृप और पक्षियों के बाड़े शामिल होंगे। बयान के अनुसार चरण-1 के निर्माण में 65,254 वर्ग मीटर वन क्षेत्र शामिल होगा, जिसमें मनोरंजन गतिविधि क्षेत्र, प्रशासनिक खंड, 7डी थियेटर, कला गलियारा, भव्य प्रवेश द्वार, कैफेटेरिया, पशु चिकित्सालय और कर्मचारियों के आवासीय खंड जैसी विभिन्न सुविधाएं शामिल होंगी। बयान के अनुसार सफारी की एक प्रमुख विशेषता ट्राम सेवा होगी, जिसमें पूरे परिसर में इसके लिए लाइन बिछाई जाएगी। बयान के अनुसार इस परियोजना में सड़क, फुटपाथ, पार्किंग और जल निकासी व्यवस्था जैसे बुनियादी ढांचे का विकास भी शामिल होगा। बयान के अनुसार योजना विभाग द्वारा तैयार ‘मास्टर प्लान’ में कर्मचारियों के लिए विभिन्न आवासीय खंडों के निर्माण की रूपरेखा दी गई है, जिसमें निदेशक का बंगला और पशु चिकित्सक के बंगले शामिल हैं।

यह भी पढ़ेः 

संबंधित समाचार