Kanpur: प्रेमजाल में फंसाकर बनाया अश्लील वीडियो, ब्लैकमेल कर ठगे सात लाख, आरोपी ने पीड़िता को दी इस बात की धमकी...
कानपुर, अमृत विचार। शोहदे ने युवती को प्रेमजाल में फंसाकर उसका अश्लील वीडियो बना लिया। फिर ब्लैकमेल कर उससे सात लाख रुपये ठगे। युवती से शादी करने के लिए भी मना कर दिया और दूसरी जगह शादी करने पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी। विरोध पर मारपीट की व गला दबाने का प्रयास किया। पीड़िता की पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से शिकायत की। काकादेव पुलिस ने रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू की है।
काकादेव क्षेत्र की रहने वाली युवती के अनुसार 2014 में स्वरूपनगर शांति कुटीर निवासी शुभायु गुप्ता से उसकी मुलाकात हुई थी। शुभायु ने उसे प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया। विश्वास जताकर आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद ब्लैकमेल कर सात लाख रुपये लिए। शादी की बात पर बहाने बना देता। पीड़िता के अनुसार शुभायु के साथ आने-जाने पर पता चला कि उसका कई महिलाओं से संबंध है। इसका विरोध किया तो आरोपी ने गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की।
इसके बाद आरोपी से रिश्ता खत्म कर लिया। उसके बाद आरोपी उन पर शादी का दबाव बनाने लगा। धमकी दी कि दूसरी जगह शादी किया तो जिंदगी बर्बाद कर देंगे। आरोपी ने 12 मार्च 2025 को पिता के ऑफिस जाकर उनसे व भाई से मारपीट की। धमकी दी कि अश्लील वीडियो वायरल कर देंगे। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार से की। थाना प्रभारी काकादेव ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।
