अब ई-रिक्शे रूट के हिसाब से कलर होंगे; इस एप्प से होगा वेरीफिकेशन, कानपुर में मंडलायुक्त ने बैठक कर दिये ये निर्देश...

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर, अमृत विचार। मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन ने निर्देशित किया है कि ई-रिक्शे के रूट तय करें और हर रूट का कलर अलग हो। इनके रजिस्ट्रेशन के लिए कैंप लगाए जाए। सोमवार को मंडलायुक्त के. विजयेन्द्र पांडियन की अध्यक्षता में मंडलायुक्त कार्यालय में ई-रिक्शा संचालन और जाम से निजात दिलाने के लिए बैठक की गई।

मंडलायुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि एक रिक्शा मालिक के पास एक से अधिक रिक्शे व उनको चलाने के लिए रिक्शे से अधिक ड्राइवर हो सकते हैं या नहीं। इस पर निर्देश दिए गए कि  एक ही रिक्शा कोई भी ड्राइवर चला सकता है, लेकिन वेरिफिकेशन जरूर करवाया जाए।

बता दें कि, जनपद में अभी लगभग 1 लाख ई-रिक्शे संचालित हो रहे है। अनरजिस्टर्ड ई-रिक्शा संचालन को टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके रोका जाए व रजिस्ट्रेशन कैंप लगाया जाए। ई-रिक्शा के संचालन हेतु रूट निर्धारित किये गये हैं। इसका आईटीएमएस पोर्टल द्वारा डाटा प्राप्त किया जाये। 

आईटीएमएस पोर्टल में एक अतिरिक्त कॉलम खोला जाए। ई-रिक्शा के लिए निर्धारित चार जोनों पर कलर आवंटित करके उनका संचालन करवाया जाए। ई-रिक्शा के रजिस्ट्रेशन की जांच करने के लिए आरटीओ से एपीआई प्राप्त किया जाए। 'वाहन सारथी' एप्प के माध्यम से वेरीफिकेशन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देशित करते हुए यह भी कहा कि एक क्यूआर कोड बनाया गया है। जिसके जरिए ई-रिक्शा के उनके निर्धारित रूट पर चलने या ना चलने की पहचान की जा सकेगी।

बैठक में मंडल आयुक्त के अतिरिक्त अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था हरीश चन्दर, अपर आयुक्त रेनू सिंह, नगर आयुक्त सुधीर कुमार, एडीसीपी ट्रैफिक अर्चना सिंह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- IIT Kanpur ड्रोन हब पर मई में लग सकती मुहर; योजना पर दिल्ली में होगी बैठक, रूपरेखा तैयार की जाएगी

संबंधित समाचार