रामपुर : सीडीआर रिपोर्ट पर अटकी पुलिस की विवेचना, पोस्टमार्टम के बाद परिजन अंकित सिंह का शव लेकर बुलंदशहर रवाना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। टांडा कोतवाली में तैनात सिपाही अंकित सिंह की आत्महत्या का कारण अभी पुलिस नहीं तलाश सकी है। पुलिस उसके दोनों मोबाइलों की सीडीआर रिपोर्ट मंगा रही है। उसके बाद ही सिपाही द्वारा आत्महत्या करने का राज खुलेगा। पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन शव को लेकर रवाना हो गए। सोमवार सुबह को एसपी और एएसपी ने अस्पताल में पहुंचकर परिजनों से वार्तालाप की। पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है। 

जिला बुलंदशहर के पोस्ट खानपुर गांव ढलना निवासी नरेश सिंह का 28 वर्षीय पुत्र अंकित सिंह वर्ष 2018 में पुलिस में सिपाही के पद भर्ती हुआ था। रविवार शाम को करीब 7 बजे वह वर्दी पहनकर रात की ड्यूटी करने के लिए थाने में पहुंचा था। उसके बाद मुंशी ने उसको सरकारी राइफल इंसास दे दी थी। इस बीच उसके पास किसी का फोन आ गया था। वह फोन पर बात करने लगा था। बात करने के बाद उसने अपनी सरकारी रायफल से गोली मार ली और उसकी मौत हो गई थी। आनन-फानन में साथी उसको सीएचसी ले गए थे। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। 

जानकारी मिलने के बाद देर रात को परिजन भी आ गए थे। उसके बाद परिजनों को शव दिखाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। दोपहर बाद शव का पोस्टमार्टम हो जाने के बाद परिजन उसके शव को घर लेकर रवाना हो गए। परिजनों का कहना है कि उसके ऊपर अधिकारियों का काम का दबाव था। हालांकि पुलिस इस तरह की घटना से इनकार कर रही है।

सीओ टांडा कीर्ति आनंद का कहना है कि गोली ठोड़ी में लगने के बाद आरपार हो गई थी। आखिरी कॉल किसकी आई थी। उसके लिए सिपाही के दोनों मोबाइल की सीडीआर निकलवाई जा रही है। आखिरी कॉल से ही उसकी आत्महत्या का राज खुलेगा। कमरा भी परिजनों के सामने ही खुलवाया गया लेकिन, कमरे में कुछ नहीं मिला हालांकि, पुलिस ने मोबाइल जब्त कर लिए हैं। जिनमे पेटर्न लॉक लगा हुआ है और सीडीआर मंगवाई गई है। 

ये भी पढे़ं : रामपुर: सिपाही ने खुद को सरकारी राइफल से मारी गोली, मौत...टांडा कोतवाली में था तैनात

सिपाही एक युवती से करता था बात
सूत्रों की माने तो सिपाही एक युवती से बातचीत किया करता था। जब पुलिस ने परिजनों से बातचीत की तो उन्होंने कुछ नहीं बताया। सिपाही की बहन ने आकर एक युवती के बारे में बताया। बाद में वह युवती भी पुलिस के पास पहुंची और उसने पुलिस को क्या बताया। इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है। जबकि कुछ अन्य लोगों की माने तो सिपाही शेयर मार्केट में भी पैसा लगाया करता था। हांलाकि, अभी तक किसी के पास कोई ठोस सबूत नहीं है। पुलिस आखिरी कॉल की डिटेल मिलने का इंतजार कर रही है। 

ये भी पढे़ं : Rampur : सिपाही अंकित ने आत्महत्या क्यों की? जानकारी में जुटी पुलिस...शव का कराया पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार