महाराष्ट्र सरकार का बड़ा एक्शन, ध्वस्त हुआ कुणाल कामरा का यूनिकॉंटिनेंटल स्टूडियो

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

मुंबई, अमृत विचारः महाराष्ट्र में बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) अधिकारियों ने सोमवार को मुंबई के खार इलाके में कॉमेडियन कुणाल कामरा के शो स्टूडियो यूनीकॉंटिनेंटल में तोड़फोड़ की। विवाद तब शुरू हुआ जब कामरा ने उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को देशद्रोही कहा और उन्होंने बिना नाम लिए शिंदे के राजनीतिक जीवन का मजाक भी उड़ाया। इससे पहले, मुंबई पुलिस ने सोमवार को हैबिटेट कॉमेडी स्थल पर तोड़फोड़ करने के आरोप में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के युवा गुट युवा सेना के 11 सदस्यों को गिरफ्तार किया।

सेना कार्यकर्ताओं ने खार इलाके में स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की, जहां कुणाल कामरा ने परफॉर्म किया था और उपमुख्यमंत्री के खिलाफ व्यंग्यात्मक टिप्पणी की थी।

यह भी पढ़ेः ग्रेजुएट्स के लिए UNESCO लाया है सुनहरा मौका, यहां से Direct करें अप्लाई ?

संबंधित समाचार