उन्नाव में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी स्पंज, प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

उन्नाव में डॉक्टरों ने ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दी स्पंज, प्रसूता की हुई मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन, जानिए पूरा मामला

उन्नाव, अमृत विचार। नगर के एक निजी अस्पताल के चिकित्सकों के विरुद्ध ऑपरेशन के दौरान स्पंज पेट में छोड़कर टांके लगाने और बाद में प्रसूता की मौत होने को लेकर लोगों ने लखनऊ मार्ग पर प्रदर्शन किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन देकर प्रदर्शन समाप्त कराया। पति ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

बता दें कि बांगरमऊ क्षेत्र के कस्बा ऊगू अंतर्गत मोहल्ला तरखला गढ़ी निवासी कुलदीप पुत्र सोनेलाल ने कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी पत्नी राधारानी को प्रसव के लिये नगर के लखनऊ मार्ग स्थित एक हास्पिटल में बीती 18 अक्टूबर-2024 को भर्ती कराया था। जहां अस्पताल के डॉ. विनोद ने पत्नी की हालत देखकर आपरेशन करने की सलाह दी। तब अस्पताल के डॉ. शाहिद, डॉ. विनीत, डॉ. सुधीर व डॉ. महेश पत्नी को आपरेशन थियेटर ले गए और आपरेशन से बच्चा हुआ। 

इसके बाद पत्नी के पेट में तेज दर्द उठने लगा। तब उसने उन्नाव शहर स्थित एक हास्पिटल में पत्नी की जांच कराई। जहां चिकित्सकों ने जब उसका दोबारा आपरेशन किया तो पता चला कि पहले हुए आपरेशन के दौरान डाक्टरों ने स्पंज महिला के पेट ही छोड़कर टांके लगा दिए थे। बाद में हालत नाज़ुक होने पर पति पत्नी को लेकर मेडिकल कॉलेज लखनऊ गया। जहां चिकित्सकों ने उसे पीजीआई रेफर कर दिया। वह पत्नी को पीजीआई लेकर जा रहा था। तभी रास्ते पत्नी की मौत हो गई। 

पति ने सिटी हास्पिटल बांगरमऊ के चिकित्सकों पर प्रसूता के आपरेशन में घोर लापरवाही करने का आरोप लगा परिजनों के साथ सोमवार को नगर के लखनऊ मार्ग पर प्रदर्शन किया और मार्ग अवरुद्ध कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने संबंधित अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध कार्यवाही का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया और आवागमन बहाल कराया। बाद में पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर शव कब्जे में लेकर शव पोस्टमार्टम हेतु भेजा। अब पुलिस कार्यवाही करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें- उन्नाव में एसओजी ने पकड़े तीन अवैध हुक्का बार, 8 आरोपी दबोचे गए, इलाके में मचा हड़कंप