लखीमपुर खीरी: जिओ के 4जी टॉवर पर चोरों ने बोला धावा...चुरा ले गए केबिल

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। शहर के खकरा चौराहा रोड पर हाल में ही स्थापित किए गए जीओ 4 जी मोबाइल टावर पर चोरों ने धावा बोल दिया। ताला तोड़कर चोरों ने साइट बंद कर दी और कीमती केबिल चोरी कर ले गए। सदर कोतवाली पुलिस ने साइट टेक्नीशियन विजय कुमार की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की है।

साइट टेक्नीशियन विजय कुमार ने बताया कि मेसर्स रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड को दूरसंचार मंत्रालय ने 4जी ब्रॉडबैंड वायरलेस एक्सेस सर्विसेज प्रदान किए जाने के लिए लाइसेंस दिया है। मुख्य सचिव के आदेश पर ऑप्टिकल फाइबर केबल एवं मोबाइल टावर की स्थापना का कार्य चल रहा है। सदर कोतवाली क्षेत्र के तहत कंपनी की एनएलडी एजी 2 साइट खकरा चौराहा गोला रोड़ पर है। रविवार की सुबह करीब 03.30 बजे कुछ अज्ञात लोग साइट पर पहुंचे और ताला तोड़कर साइट को क्षति पहुंचाने की कोशिश की। इससे साइट बंद हो गई। 18 फिट लाल व काले रंग का केबिल भी चोरी कर लिया। इससे लखीमपुर, भंडसडिया, छाउछ, रमुवापुर, सेहरूआ, सलेमपुर, राजापुर आदि क्षेत्रों में मोबाइल नेटवर्क बंद हो गया। 

कंपनी की 4 जी नेटवर्क की 56 साइट व 5जी नेटवर्क की 36 साइट डाउन हो गईं। इससे 2,95,187 आरआरपी कनेक्टड उपभोक्ता एवं 5,600 फाइबर टू होम के उपभोक्ता प्रभावित हुए। कंपनी को 19,246 जीबी डाटा की क्षति हुई। काफी प्रयास करने पर कई घंटे बाद साइट शुरू हो सकी। उन्होंने इस घटना में किसी संगठित गिरोह के शामिल होने की संभावना जताते हुए सदर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है, जिस पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक सदर हेमंत राय ने बताया कि टेक्नीशियन की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस जांच कर रही है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: गोला डिपो में निगम बसों की कम दूरी पर संचालन, यात्री हो रहे परेशान

संबंधित समाचार