कासगंज : होली मिलन समारोह...तुनक-तुनक तू तुन्ना पर नर्तकियों ने लगाए ठुमके

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

तहसील बार एसोसिएशन की ओर से किया गया था आयोजन

मोहम्मदी, अमृत विचार। मोहम्मदी तहसील परिसर में होली मिलन समारोह हुआ। इसका आयोजन तहसील बार एसोसिएशन ने कराया था। इसमें नर्तकियों ने भी ठुमके लगाए, जिसका वीडियो गत दिवस सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। डीएम ने मामले का संज्ञान लेकर एसडीएम को जांच के आदेश दिए हैं। इससे आयोजन कराने वालों में हड़कंप मच गया है।

तहसील बार एसोसिएशन के होली मिलन समारोह में जमकर नर्तकियों ने डांस किया। लोगों ने इनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि इस दौरान मंच से लेकर समारोह में तहसील के कई अधिकारी, नेता एवं बार संघ के लोग मौजूद रहे। सूत्र यह भी बताते हैं कि मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक भी मंच पर आसीन थे। शुरुआत में कार्यक्रम मर्यादा में हुआ, लेकिन बाद में मंच पर पहुंची तीन- तीन नर्तकियों ने साधारण गानों और फिर बाद में फरमाइशी गानों पर ठुमके लगाने शुरू कर दिए। तुनक तुनक तू तुन्ना पर अमर्यादित डांस होता रहा और वह भी माननीय की मौजूदगी में। मौजूद लोगों ने नृतकियों के ठुमकों का जमकर लुत्फ उठाया। मगर, जांच शुरू होते ही वहां पर मौजूद लोग इसके बारे में अनभिज्ञता जताकर वायरल वीडियो में चेहरा तो नहीं  दिख रहा है, के लिए बार बार वीडियो देख रहे हैं। खासकर तहसील परिसर के अधिकारी और कर्मचारी। वायरल वीडियो लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

समारोह में नहीं शामिल था तहसीलदार के विभाग का कोई अधिकारी
तहसील परिसर में नर्तकियों के डांस करने के मामले में एसडीएम तहसील अधिकारियों का बचाव करते दिखे। एसडीएम डॉ. अवनीश कुमार का कहना है कि जिस दिन आयोजन था, उस दिन वह छुट्टी पर थे। इसकी जानकारी लखनऊ में मिल गई थी। जबकि तहसीलदार प्रीति सिंह आवश्यक कार्य से लखीमपुर में थी। वहीं उनके विभाग का भी कोई अधिकारी आयोजन में मौजूद नहीं था। हालांकि सूचना मिलने पर आयोजन को बंद करा दिया गया था। बार संघ अध्यक्ष को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस संबंध में बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश को भी लिखा पढ़ी की जाएगी। -डॉ. अवनीश कुमार, एसडीएम मोहम्मदी

ये भी पढ़ें - कासगंज : अमांपुर में 35 वर्षीय युवक ने पंखे से लटककर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार