Bareilly: होली पर दो समुदायों का विवाद छिपाया...चोर पर भी मेहरबान थे दरोगा ! अब हुए सस्पेंड

Bareilly: होली पर दो समुदायों का विवाद छिपाया...चोर पर भी मेहरबान थे दरोगा ! अब हुए सस्पेंड

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाने के हल्का नंबर दो प्रभारी दरोगा राहुल कुमार ने होली के जुलूस के दौरान दूसरे समुदाय की तरफ से विवाद उत्पन्न होने की जानकारी होने के बाद भी पुलिस अधिकारियों को जानकारी नहीं दी। इसके अलावा आठ मुकदमे के आरोपी से साठगांठ करते हुए उसका सिर्फ शांतिभंग में चालान कर दिया। एसएसपी अनुराग आर्य ने दरोगा को निलंबित करते हुए विभागीय जांच का आदेश दिया है।

होली के दिन दरोगा राहुल कुमार क्षेत्र में तैनात थे। उसी दौरान गांव राजूनगला में दूसरे समुदाय के लोगों की तरफ से होली के जुलूस को रोकने और वहां विवाद की स्थिति उत्पन्न करने की जानकारी होने पर भी दरोगा ने किसी अधिकारी को सूचना नहीं दी और न ही कोई कार्रवाई की।

17 मार्च की रात में दिनेश और दीपक को चोरी का प्रयास करते समय मौके से गिरफ्तार कर गिया गया। अधिकारियों ने दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। आरोप है कि दरोगा राहुल कुमार ने अगले दिन प्रभारी निरीक्षक की अनुपस्थिति में दोनों आरोपियों से साठगांठ कर ली और आरोपी दिनेश को एक पुराने गैर जमानती वारंट में दाखिल कर दिया और उसका शांतिभंग में चालान कर दिया, जबकि दिनेश पर पहले से ही चोरी के आठ मुकदमे दर्ज हैं। इसके अलावा दरोगा पर आरोप है कि वह बिना अनुमति के पीआरवी ड्यूटी छोड़कर शाहजहांपुर चले गए। मामले की जानकारी होने पर एसएसपी ने दरोगा राहुल कुमार को निलंबित कर दिया।