Bareilly: बरेलवी मौलाना को भाया सौगात-ए-मोदी...बोले-नफरत फैलाने वालों को प्रधानमंत्री का जवाब

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ईद पर देश के मुसलमानों को सौगात-ए-मोदी नाम से तोहफा दिया जाएगा। सरकार के इस कदम पर विपक्षी पार्टिया तंज कस रही हैं, तो दूसरी तरफ ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन एक बार फिर सरकार के समर्थन में उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि नफरत फैलाने वालों को ये एक जवाब है।

दरअसल बरेलवी मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से ईद के मौके पर सौगात-ए-मोदी नाम से मुसलमानों को दिए जाने वाले तोहफे का स्वागत किया है। मौलाना ने कहा कि प्रधानमंत्री मुसलमानो से अच्छे रिश्ते रखना चाहते हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा मुस्लिम देशों की यात्रा की। मुस्लिम देशों में उनका का जोरदार स्वागत किया गया। कई अरब देशों सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से लाखों मुसलमानो को ईद का तोहफा सौगात-ए-मोदी के नाम से दिया जा रहा है। इस तोहफे के पैकेट में खाने पीने की चीजें, सेवईयां और कपड़े आदि हैं।

मौलाना ने कहा ये तोहफा अपने आप में उन लोगों के लिए भी जवाब है, जो नफरत फैलाने और उकसाने का काम करते हैं। उन लोगों को भी जवाब है, जो लोग हमेशा हिंदू और मुसलमानों के बीच टकराव पैदा करने की राजनीति करते हैं। प्रधानमंत्री के इस कदम से मुसलमानों के बीच सकारात्मक सोच पैदा होगी।

ये भी पढ़ें-Bareilly: होली पर दो समुदायों का विवाद छिपाया...चोर पर भी मेहरबान थे दरोगा ! अब हुए सस्पेंड

संबंधित समाचार