गोंडा: कल आयेंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, कई कार्यक्रमों में होंगी शामिल
By Vishal Singh
On

गोंडा, अमृत विचार। यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बृहस्पतिवार को गोंडा आयेंगी। आनंदीबेन पटेल राजकीय हेलीकॉप्टर से सुबह 9.35 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर उतरेंगीं। यहां से वह कार से सीधे कार्यक्रम स्थल पर जायेंगी जहां वह आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों पोषण किट का वितरण करेंगी। राज्यपाल दोपहर 12 बजे तक कार्यक्रम स्थल पर रहेंगी और कई अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगी। राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर ली गयी है।
ये भी पढ़ें- Gonda News : पशु चिकित्सक के कमरे में फंदे से लटकता मिला पैरावेट का शव, हत्या की आशंका