Gonda News : पशु चिकित्सक के कमरे में फंदे से लटकता मिला पैरावेट का शव, हत्या की आशंका
गोंडा, अमृत विचार: धानेपुर थाना क्षेत्र के कस्बा बाबागंज स्थित पशु अस्पताल में कार्यरत एक पैरावेट पुरुषोत्तम पांडेय उर्फ रामजी (22) का शव बुधवार को पशु चिकित्सक के कमरे में लटकता मिला। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने घटना की जांच पड़ताल के बाद शव को फंदे से नीचे उतारा और पंचनामा भरने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के बाबागंज श्रीनगर का रहने वाले घनश्याम पांडेय का बेटा पुरुषोत्तम पांडेय उर्फ रामजी गांव के ही पशु चिकित्सालय में पैरावेट के तौर पर काम कर रहा था। बुधवार की सुबह वह किसी मवेशी का इलाज करने गया था। वहां से लौटकर उसने बाइक घर पर खड़ी कर दी और दवा लेने के लिए अस्पताल चला गया। जब वह देर तक वापस घर नहीं लौटा तो परिजन उसे बुलाने अस्पताल पहुंच गए। अस्पताल में उन्होंने रामजी का शव फंदे से लटकता देखा तो उनके होश उड़ गए। रामजी का शव फंदे पर लटके होने की सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।

चिकित्सक निशांत यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी,। घटना की सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। कुछ ही देर में सीओ सदर शिल्पा वर्मा भी फॉरेंसिक टीम के साथ पहुंच गयी। पुलिस अधिकारियों ने घटना का बारीकी से मुआयना किया और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन की कार्रवाई पूरी की। इसके बाद शव को फंदे से नीचे उतारकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मामले में मृतक के परिजनों ने रामजी की हत्या कर उसका शव फंदे से लटकाए जाने की आशंका जताते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है।
प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मौत का पता चल सकेगा। हालांकि इस पूरी घटना की गहराई से जांच पड़ताल की जा रही है। सीओ सदर शिल्पा वर्मा का कहना है कि फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। परिजनों के साथ डॉक्टर व अन्य लोगों से पूछताछ की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:- Barabanki News : संभल के बाद सतरिख मेले पर भी प्रतिबंध की मांग, जिलाधिकारी को ज्ञापन के माध्यम से जताया विरोध
